प्लास्टिक नहीं, जूट या कपड़े का थैला लेकर बाजार जाएं लोग
मधुपुर : नगर पर्षद सभागार में शुक्रवार को एसडीओ कुंदन कुमार की अध्यक्षता में पॉलीथिन पर रोक लगाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से बैठक हुई. एसडीओ ने कहा कि बैठक का उद्देश्य पॉलीथिन से हो रहे दुष्परिणाम के प्रति लोगों को जागरूक करना है. शहर की बेहतरी के लिए पॉलीथिन का प्रयोग नहीं […]
मधुपुर : नगर पर्षद सभागार में शुक्रवार को एसडीओ कुंदन कुमार की अध्यक्षता में पॉलीथिन पर रोक लगाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से बैठक हुई. एसडीओ ने कहा कि बैठक का उद्देश्य पॉलीथिन से हो रहे दुष्परिणाम के प्रति लोगों को जागरूक करना है. शहर की बेहतरी के लिए पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा के पॉलीथीन प्रयोग से नाली जाम, जल-जमाव का मुख्य कारण है. अधिकांश नालियां पॉलीथिन के कारण ही जाम होती है,
और गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है. खतरनाक बीमारी होने की संभावना बनी रहती है. पर्यावरण के लिए भी पॉलीथिन का प्रयोग खतरनाक है. जब लोग इसका उपयोग नहीं करते थे पर्यावरण व लोगों को खतरा नहीं था, लेकिन इसके उपयोग के बाद से ही बीमारियां घर कर रही है. लोगों को स्वयं जागरूक होना होगा. कहा कि जब भी लोग बाजार जायें, जुट या कपड़े का थैला लेकर जायें और दूसरों को भी प्रेरित करें. तभी पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लग सकता है.
बैठक में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, नप अध्यक्ष संजय यादव, कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र गुप्ता, सीओ संतोष कुमार सिंह, पर्यावरणविद अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर वार्ड पार्षद सोमानंदी, मंजू देवी, रेणु देवी, पुष्पलता शर्मा, राजेश दास, अजीत यादव, विनोद यादव, मोती सिंह, फेकु, जयप्रकाश मंडल, उत्तम मोहनका, मुकेश निरंजन, राम सेवक आजाद, ओमप्रकाश झा, मनोहर दास, विक्रम मित्रा, जावेद इकबाल आदि थे.