जनता दरबार. सूबे के कृषि मंत्री ने बड़जोरी में कहा सभी गरीबों को मिलेगा आवास

चितरा: पालोजोरी प्रखंड की बड़जोरी पंचायत के बड़जोरी मध्य विद्यालय प्रांगण में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने जनता दरबार लगाकर स्वीकृत विधवा पेंशन व प्रधानमंत्री आवास की जानकारी ग्रामीणों को दी. उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि पिछले जनता दरबार में जितने आवदेन प्राप्त हुए थे, उन सभी गरीबों को मुख्यमंत्री विधवा सम्मान योजना के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 12:50 PM

चितरा: पालोजोरी प्रखंड की बड़जोरी पंचायत के बड़जोरी मध्य विद्यालय प्रांगण में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने जनता दरबार लगाकर स्वीकृत विधवा पेंशन व प्रधानमंत्री आवास की जानकारी ग्रामीणों को दी. उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि पिछले जनता दरबार में जितने आवदेन प्राप्त हुए थे, उन सभी गरीबों को मुख्यमंत्री विधवा सम्मान योजना के तहत विधवा पेंशन व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत कर दिया गया है. जल्द ही आरटीजीएस के माध्यम से लाभुकों के खाते में राशि भेज दी जायेगी. उन्होंने कहा कि बड़जोरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 123, सिमलगढ़ा में 56, कांकी में 104, जमुआ में 12 व कुंजोड़ा पंचायत में 42 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये गये हैं.

दूसरी ओर मुख्यमंत्री विधवा सम्मान योजना के तहत कांकी में 88, कुंजोड़ा में 81, सिमलगढ़ा में 108, बड़जोरी में 130 व जमुआ पंचायत के 32 लाभुको के लिए पेंशन स्वीकृत हुई है.

ग्रामीणों में जागरुकता लाने के लिए जनता दरबार लगाया जा रहा है. मौके पर पालोजोरी बीडीओ विकास कुमार, सीओ पंकज कुमार, जीपीएस विरेंद्र राम, सीआइ प्रभारी अक्षय सिन्हा के अलावा विष्णु राय, बड़जोरी सुनीता देवी, जमुआ मुखिया रेखा कुमारी, कांकी मुखिया गुलमुहम्मद अंसारी, कुंजोड़ा मुखिया अनुराग आनंद मौजूद थे.

सिमलगढ़ा मुखिया मनीषा टुडू, जिप सदस्य अणिमा सोरेन के अलावा जतन महतो, सलीम अंसारी, अवध बिहारी, गुड्डू सिंह, रोहित मंडल, साधन मंडल, हरीश चंद्र महतो, जंगली दास, सुनील भंडारी, कोकिल चंद्र समेत भारी संख्या लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version