ऑटो पलटा, घायलों को तड़पता छोड़ भागा चालक नाबालिग की मौत, तीन महिलाएं घायल

मधुपुर: सारठ-मधुपुर मुख्य पथ पर खमरबाद के पास सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग की मौत हो गयी व तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक दुमका जिला के बासुकीनाथ अंतर्गत बकजोरा निवासी बालेश्वर राय का 14 वर्षीय बेटा संजीत राय है, जबकि घायलों में उसी गांव की रेबनी देवी, फुलमनी देवी व पार्वती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 12:50 PM
मधुपुर: सारठ-मधुपुर मुख्य पथ पर खमरबाद के पास सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग की मौत हो गयी व तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक दुमका जिला के बासुकीनाथ अंतर्गत बकजोरा निवासी बालेश्वर राय का 14 वर्षीय बेटा संजीत राय है, जबकि घायलों में उसी गांव की रेबनी देवी, फुलमनी देवी व पार्वती देवी शामिल है. बताया जाता है कि पाथरोल से पूजा कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान खमरबाद के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार ऑटो पलट गयी. हादसे में संजीत को गंभीर चोट लगी व तीन अन्य महिलाएं घायल हो गयी. घटना के बाद चालक ऑटो लेकर भाग गया.
स्थानीय लोगों ने नाबालिग समेत तीन अन्य महिलाओं को इलाज के लिए मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया. इलाज के दौरान ही संजीत ने दम तोड़ दिया. इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल महिला फुलमनी देवी को बेहतर इलाज हेतु अन्यत्र रेफर कर दिया. घटना को लेकर मधुपुर थाना में सड़क दुर्घटना का एक मामला दर्ज किया गया है.
…तो बच सकती थी जान
सड़क हादसे के बाद घायलों को तड़पता छोड़ चालक संवेदनहीनता दिखाते हुए ऑटो लेकर फरार हो गया. यदि ऑटो चालक इंसानियत के नाते घायलों को अस्पताल ले जाता तो शायद उनमें से एक मासूम संजीत की जान नहीं जाती. देर से अस्पताल पहुंचने व ब्लीडिंग की वजह से मासूम ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version