विलंब से चली ट्रेनें, यात्री रहे परेशान
जसीडीह: आसनसोल डिवीजन के अंतर्गत जसीडीह से गुजरने वाली कई ट्रेनें रविवार को विलंब से चली. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री घंटों स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रहे. विलंब से चलने वाली डाउन की ट्रेनों में 12334 विभूति सुपरफास्ट 11 घंटे, 13008 तूफान एक्सप्रेस छह घंटे, 12304 पूर्वा सुपरफास्ट […]
जसीडीह: आसनसोल डिवीजन के अंतर्गत जसीडीह से गुजरने वाली कई ट्रेनें रविवार को विलंब से चली. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री घंटों स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रहे.
विलंब से चलने वाली डाउन की ट्रेनों में 12334 विभूति सुपरफास्ट 11 घंटे, 13008 तूफान एक्सप्रेस छह घंटे, 12304 पूर्वा सुपरफास्ट चार घंटे, 13006 पंजाब मेल तीन घंटे, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस एक घंटे व 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चली. वहीं अप की ट्रेनों में 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस 10 घंटे व 12317 अकालतख्त सुपरफास्ट 10 घंटे विलंब से चली.