कार-बाइक की टक्कर, युवक गंभीर
देवघर: नगर थानांतर्गत निजामत हुसैन रोड मदरसा स्कूल के समीप रविवार रात में कार-बाइक के बीच जाेरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार रिखिया निवासी ओविंद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना गश्ती दल व पीसीआर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल ओविंद को इलाज के […]
देवघर: नगर थानांतर्गत निजामत हुसैन रोड मदरसा स्कूल के समीप रविवार रात में कार-बाइक के बीच जाेरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार रिखिया निवासी ओविंद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना गश्ती दल व पीसीआर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल ओविंद को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके सिर व पैर में गंभीर चोट देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. उधर, घटनास्थल से पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार (जेएच 15 के 1504) व बाइक (जेएच 15 एन 7483) को जब्त कर थाना ले गयी. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.