उत्पाद विभाग सक्रिय, फिर भी नहीं रुक रहा अवैध कारोबार, होटलों व ढाबों में हो रही है शराब की अवैध बिक्री

देवघर: जिले भर में होटलों व ढाबों से अवैध शराब की बिक्री बदस्तूर जारी है. उत्पाद विभाग सहित पुलिस प्रशासन इस पर रोक लगा पाने में सफल नहीं हो रहा है. लगातार उत्पाद विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी से यह प्रमाणित हो रहा है. विभाग की मानें तो मोहनपुर थाना क्षेत्र के अमगड़िया में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 9:36 AM
देवघर: जिले भर में होटलों व ढाबों से अवैध शराब की बिक्री बदस्तूर जारी है. उत्पाद विभाग सहित पुलिस प्रशासन इस पर रोक लगा पाने में सफल नहीं हो रहा है. लगातार उत्पाद विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी से यह प्रमाणित हो रहा है. विभाग की मानें तो मोहनपुर थाना क्षेत्र के अमगड़िया में एक महीने के अंदर तीन बार अवैध शराब को लेकर छापेमारी की गयी.

हर छापेमारी में वहां से अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर आदि का बड़ा खेप बरामद किया गया. दो बार तो वहां से कोई नहीं पकड़े जा सके. तीसरी छापेमारी में एक युवक टीम के हत्थे चढ़ा. उधर, सारठ थाना क्षेत्र के लाइन होटल में सीसीआर डीएसपी ने छापेमारी कर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी. इन घटनाओं से स्पष्ट है कि सड़क किनारे संचालित होटल-ढाबे में अवैध शराब बिक रही हैं.
शहर में भी ऐसे ठिकाने, जहां आसानी से मिलती है शराब : शहर में भी एक-दो ऐसे ठिकाने हैं, जहां आसानी से लोगों को शराब उपलब्ध हो जाता है. सूत्रों की मानें तो शहर के बीच में एक स्कूल के पीछे ही अवैध शराब की बिक्री होती है. इसकी जानकारी लोकल थाना व उत्पाद विभाग को भी है. उक्त अवैध काउंटर पर देर रात तक शराब मिलती है. घर अंदर से बंद रहता है. कॉल बेल बजाने पर विक्रेता निकलते हैं और खिड़की से शराब देकर ग्राहकों से पैसे वसूलते हैं. उक्त काउंटर पर दो-तीन बार पुलिस की छापेमारी भी हुई है. हर अभियान में अवैध शराब की बड़ी खेप भी पकड़ी गयी थी. जानकारों के अनुसार बड़ी कार्रवाई जरूरी है.

ढाबे में अलग केबिन की व्यवस्था
सूत्रों की माने तो दुमका, गोड्डा रूट, सारठ जाने वाले मुख्य पथ, चकाई जाने वाले मार्ग व देवीपुर के रास्ते में पड़ने वाले सड़क किनारे के लाइन होटलों में भोजन के साथ-साथ अधिक कीमत पर शराब उपलब्ध हो जाते हैं. खुलेआम ऐसे सड़क किनारे के होटलों व ढ़ाबे में लोग शराब पीते नजर जाएंगे. कभी-कभी अगर गश्ती गाड़ी गुजरती है तो होटल वाले अपने ग्राहकों को सतर्क कर देते हैं. हालांकि इन होटलों व ढाबों में कभी उत्पाद विभाग ने अभियान नहीं चलाया है.

Next Article

Exit mobile version