सम्मेलन: पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता का सरकार पर हमला, कहा जनसमस्या से सरोकार नहीं

सारठ बाजार: डाकबंगला परिसर में झामुमो द्वारा प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में प्रखंड की सभी पंचायतों से काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि क्षेत्र से मंत्री होना गौरव की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 8:51 AM

सारठ बाजार: डाकबंगला परिसर में झामुमो द्वारा प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में प्रखंड की सभी पंचायतों से काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि क्षेत्र से मंत्री होना गौरव की बात है, लेकिन किसानों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ. सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह सिर्फ घोषणाओं की राजनीति कर रही है. जन-समस्या से सरकार का कोई सरोकार नहीं है. सीएनटी व एसपीटी एक्ट को लेकर भी उन्होंने सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए वर्तमान समय में दलालों को खुली छुट मिली हुई है.

उन्होंने बताया कि वे पार्टी से जुड़े हैं, उन्हें टिकट नहीं भी मिली तो वे सच्चे सिपाही के रूप में काम करेंगे. वे पार्टी से जुड़ें पद का लालच नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी का स्वागत करते हैं. सब साथ मिलकर काम करेंगे. टिकट का फैसला आलाकमान करेगी वो मानना होगा. जिलाध्यक्ष नरसिंह मुर्मू ने कहा कि आने वाला समय झामुमो का है. निधन पर जताया शोक: झामुमो नेता आबु तालिब के निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया. पूर्व स्पीकर ने कहा कि अबु तालिब का पार्टी के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष बसंत सिंह, सांसद प्रतिनिधि इस्तियाक मिर्जा, झामुमो केंद्रीय सदस्य राममोहन चौधरी, राजेश राय, मणि राय, महेंद्र मंडल, पिंटू सिंह, निर्मल शर्मा, मनोज भोक्ता, सिकंदर अंसारी, मुन्ना कुमार, गणेश मुर्मू, अशोक दास, मो एबरार शेख, मानिक यादव, रामकिशोर मंडल, सीमन टुडू, बालेन मुर्मू, भागु रजवार, रवींद्र दास, बुदीलाल मुर्मू, इलियास अंसारी, युसुफ अंसारी, मुमताज मियां, अवधेश वर्मा, अब्दुल कयुम, बलराम यादव, गिरीश रवानी, हरिकिशोर पंडित, सोनाराम मुर्मू, लक्ष्मण रवानी, अनिल चौधरी, मुकेश महतो, पप्पू राव, योगेश कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version