दूधिया रोशनी से नहायेगा शहर

देवघर: देवघर के लोगों को नगर निगम की ओर से दुर्गा पूजा की सौगात मिली है. पूजा में दूधिया रोशनी से शहर नहायेगा. निगम के सभी पोल पर एलइडी लाइट लगेगी. इसकी शुरुआत वार्ड एक से हुई. इस संबंध में डिप्टी मेयर नीतू देवी ने कहा कि नगर विकास विभाग के साथ इइएसएल कंपनी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 8:28 AM
देवघर: देवघर के लोगों को नगर निगम की ओर से दुर्गा पूजा की सौगात मिली है. पूजा में दूधिया रोशनी से शहर नहायेगा. निगम के सभी पोल पर एलइडी लाइट लगेगी. इसकी शुरुआत वार्ड एक से हुई. इस संबंध में डिप्टी मेयर नीतू देवी ने कहा कि नगर विकास विभाग के साथ इइएसएल कंपनी का करार है.

कंपनी देवघर नगर निगम क्षेत्र के सभी पोलों पर एलइडी लाइट लगाने के साथ-साथ मेंटेनेंस करेगी. इस दौरान कोई भी लाइट खराब होने पर कंपनी के इंजीनियर मरम्मत करेंगे. ठीक नहीं होने पर कंपनी दूसरी लाइट लगायेगी. बारी-बारी से सभी 36 वार्डों में लाइट लगेगी. डिप्टी मेयर नीतू देवी ने कहा कि नगर निगम में कुल 7600 पोल हैं.

श्रावणी मेले के दौरान मेला क्षेत्र में लगभग दो हजार पोलों पर एलइडी लाइट लग चुकी हैं. शेष लगभग 5600 सौ पोलों पर लाइट लगाने का काम शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि एलइडी लगाने की मांग सात साल से पार्षद कर रहे थे. उन्होंने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह व बिजली विभाग के सीएमडी राहुल पुरवार से मिल कर जल्द एलइडी लगाने की मांग की थी.