जमे रहते हैं नशेड़ी, कैसे आयें-जायें हम, बंद हो धंधा

देवघर : निगम क्षेत्र में जटाही रेलवे पुल के समीप उत्पाद विभाग द्वारा खोली गयी शराब दुकान के विरोध में मुहल्लेवासी सड़क पर उतर गये तथा प्रदर्शन किया. उन्होंने जटाही मोड़ से सुल्तानगंज-रांगा मोड़ मुख्य सड़क को जोड़ने वाले इस रास्ते को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया. इसमें शामिल दर्जनों महिलाएं सहित वृद्ध, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 4:36 AM

देवघर : निगम क्षेत्र में जटाही रेलवे पुल के समीप उत्पाद विभाग द्वारा खोली गयी शराब दुकान के विरोध में मुहल्लेवासी सड़क पर उतर गये तथा प्रदर्शन किया. उन्होंने जटाही मोड़ से सुल्तानगंज-रांगा मोड़ मुख्य सड़क को जोड़ने वाले इस रास्ते को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया. इसमें शामिल दर्जनों महिलाएं सहित वृद्ध, युवा व छात्र हाथों में तख्तियां लिये हुए दुकान बंद करने की मांग रहे थे. उनका कहना है कि बगल में देवघर स्टेशन है

तथा सुल्तानगंज, बांका व भागलपुर जाने का मुख्य मार्ग भी है. शराब दुकान खुलने से यहां हमेशा शराबियों का जमघट लगा रहता है. इस कारण इस रास्ते पर महिलाओं व युवतियों का अकेले आना-जाना मुश्किल हो गया है. शराब दुकान के कारण आसपास का माहौल भी खराब हो रहा है. मुहल्लेवासियों ने डीसी, एसपी व नगर थाना में उक्त शराब दुकान बंद कराने से संबंधित प्रतिवेदन भी दिया. विरोध जताने वालों में मीरा देवी, पपली देवी, उगनी देवी, कुंदन शर्मा, रंजन महथा, सुधाकर राय, विश्वनाथ यादव, प्रमोद यादव, अमित चौधरी, मुरारी यादव, रितेश भारती समेत अन्य शामिल हैं.

शाम ढलते ही सजती है महफिल
मुहल्ले के लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व ही उत्पाद विभाग द्वारा उक्त शराब दुकान खोली गयी. शराब दुकान के कारण दिन भर लोगों का जमावड़ा लगने लगा है. सुबह से ही लोग शराब खरीदने के लिए कतार लगाते हैं. ऐसे में भीड़ सड़क तक आ जाती है. अक्सर हंगामा भी होता है. इससे युवतियों व महिलाओं को सड़क पार करना मुश्किल होता है.
नशे में रहने के कारण असामाजिक तत्व फब्तियां भी कसते हैं. वहीं शाम ढलते ही शराब दुकान के आसपास ही महफिल सजने लगती है. शराब खरीदने के बाद ग्राहक वहीं बोतल खोल कर पीना शुरू कर देते हैं. इससे महिलाओं व युवतियों में असुरक्षा की भावना बढ़ गयी है व इस रास्ते से गुजरने में असहज महसूस करती हैं.

Next Article

Exit mobile version