बड़े बकायेदारों का पहले कटेगा लाइन

देवघर: देवघर सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता नरेश प्रसाद सिन्हा ने बुधवार को अभियंताओं के साथ बैठक कर योजना कार्यक्रम की समीक्षा की. सर्किल के बड़े बकायेदारों का लाइन प्राथमिकता के आधार पर काटने का निर्देश अभियंताओं को दिया गया. उन्होंने कहा कि डीवीसी को भुगतान करेंगे तो नियमित बिजली उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो पायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 9:52 AM

देवघर: देवघर सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता नरेश प्रसाद सिन्हा ने बुधवार को अभियंताओं के साथ बैठक कर योजना कार्यक्रम की समीक्षा की. सर्किल के बड़े बकायेदारों का लाइन प्राथमिकता के आधार पर काटने का निर्देश अभियंताओं को दिया गया. उन्होंने कहा कि डीवीसी को भुगतान करेंगे तो नियमित बिजली उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो पायेगी. इसलिए राजस्व वृद्धि में सबों का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि क्वालिटी युक्त पावर सप्लाइ के लिए आरएपीडीआरपी योजना की शुरुआत की गयी है. लेकिन, इसकी प्रगति काफी धीमी है.

योजना पूर्ण होने पर लोगों की शिकायतें भी दूर हो जायेगी. उन्होंने कहा कि देवघर एवं गोड्डा जिले में 50 हजार से अधिक के कुल बकायेदारों की संख्या 367 है. इसमें देवघर सब डिवीजन में 127 बकायेदार, जसीडीह सब डिवीजन में 10 बकायेदार, मधुपुर सब डिवीजन में 5 बकायेदार, सारठ सब डिवीजन में 39 बकायेदार, गोड्डा सब डिवीजन में 92 एवं महगामा सब डिवीजन में 94 बकायेदार हैं. इसी प्रकार 10 हजार से अधिक के बकायेदारों की संख्या 11 हजार 367 है.

इसमें देवघर सब डिवीजन में बकायेदारों की संख्या 1376, जसीडीह सब डिवीजन में बकायेदारों की संख्या 603, मधुपुर सब डिवीजन में बकायेदारों की संख्या 287, सारठ सब डिवीजन में बकायेदारों की संख्या 2272 है. गोड्डा सब डिवीजन में बकायेदारों की संख्या 2965 एवं महगामा सब डिवीजन में बकायेदारों की संख्या 3859 है. बैठक में कार्यपालक अभियंता देवघर राम जन्म यादव, कार्यपालक अभियंता राकेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद, सहायक कार्यपालक अभियंता सारठ बीपी शर्मा, सहायक विद्युत अभियंता वीरेंद्र कुमार, कनीय अभियंता बी दास, कनीय अभियंता विनीता भास्कर आदि उपस्थित थे.

2245 उपभोक्ताओं का काटा गया लाइन
विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मार्च 14 तक देवघर जिले में बकायेदार 2245 उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया था. इसमें 982 उपभोक्ताओं ने बकाया जमा कर लाइन चालू कराया. सिर्फ देवघर सब डिवीजन में 846 उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया था. उन्होंने बकायेदारों से अपील किया है कि बिल का नियमित भुगतान करें.

Next Article

Exit mobile version