रेल दुर्घटना में अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी

देवघर/जसीडीह: बुधवार की सुबह जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर में ट्रेन दुर्घटना में लियाकत हुसैन (50) नामक एक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वह बांका जिलांतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के घुमनी गांव के रहने वाले बताये जाते हैं. रेल यात्री लियाकत हुसैन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में धनबाद से सवार होकर जसीडीह के लिए चले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 9:52 AM

देवघर/जसीडीह: बुधवार की सुबह जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर में ट्रेन दुर्घटना में लियाकत हुसैन (50) नामक एक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वह बांका जिलांतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के घुमनी गांव के रहने वाले बताये जाते हैं. रेल यात्री लियाकत हुसैन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में धनबाद से सवार होकर जसीडीह के लिए चले थे. यहां से उतरने के बाद वह कटोरिया के लिए जाने वाले थे.

जसीडीह स्टेशन में उतरने से पहले वह अपने बेटे को फोन पर सूचना देकर स्टेशन पर रहने की बात कही थी. निर्धारित समयानुसार उनका बेटा सुबह 6. 50 बजे अपने पिता को लेने के लिए जसीडीह स्टेशन पहुंच चुका था. मगर ट्रेन आने के बाद जब ट्रेन निकल गयी और लियाकत नहीं उतरे तो बेटे को चिंता सताने लगी. उसने अपने पिता के मोबाइल नंबर पर संपर्क भी किया. मगर संपर्क नहीं हुआ. तभी अचानक उसकी नजर रेलवे प्लेटफार्म पर चार लोगों पर पड़ी.

जो घायलावस्था में उसके पिता को लेकर कर स्टेशन परिसर से बाहर निकल रहे थे. उसने घटना का कारण पूछा. मगर हालत नाजुक देख जीआरपी नीलाबंर झा के साथ वाहन में सवार हो सीधे देवघर सदर अस्पताल पहुंच गया. डॉक्टर ने हालात नाजुक देख स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से प्राथमिक उपचार किया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. उधर जीआरपी, जसीडीह घटना के कारणों की खोजबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version