प्रज्ञा केंद्रों से जल्द मिलेगा बिजली कनेक्शन
देवघर : बिजली विभाग का बोझ कम करने की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से उपभोक्ताअों को बिजली बिल जमा लेने के साथ बिजली के नये कनेक्शन भी आवंटित किये जायेंगे. इसके लिए सरकार के ऊर्जा विभाग की अोर से तैयारियां चल रही है. साॅफ्टवेयर तैयार कर प्रज्ञा केंद्रों […]
देवघर : बिजली विभाग का बोझ कम करने की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से उपभोक्ताअों को बिजली बिल जमा लेने के साथ बिजली के नये कनेक्शन भी आवंटित किये जायेंगे. इसके लिए सरकार के ऊर्जा विभाग की अोर से तैयारियां चल रही है. साॅफ्टवेयर तैयार कर प्रज्ञा केंद्रों को अपडेट किया जायेगा.
उसके बाद प्रज्ञा केंद्र संचालकों को विधिवत ट्रेनिंग दी जायेगी. इस बात की पुष्टि विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता शेखर सुमन ने की है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताअों को राहत पहुंचाने के लिए अब उन्हें उनके घर के समीप संचालित प्रज्ञा केंद्र व विभागीय अॉनलाइन के जरिये ही कनेक्शन देने का फैसला लिया गया, ताकि उपभोक्ता को समय के साथ-साथ आर्थिक राशि की बचत हो सके.
कहते हैं केंद्र संचालक
हमें बिजली कनेक्शन आवंटित किये जाने संबंधी किसी निर्देश की जानकारी नहीं है. फिलहाल केंद्र से आय, जन्म, मृत्यु व आवासीय प्रमाण पत्र ही निर्गत हो रहे हैं. जबकि पेन व आधार कार्ड नहीं निकल रहा है. परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद ही आधार कार्ड जारी कर सकेंगे.
– छोटू कुमार, प्रज्ञा केंद्र संचालक