ट्रक-स्कॉर्पियो में भिड़ंत, अधेड़ की मौत
देवघर: सोमवार रात को सीमावर्ती जमुई जिले के चकाई थानांतर्गत बटपार मोड़ के समीप ट्रक व स्कॉरपियो की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. घटना में इंद्रदेव हाजरा (55) की मौत हो गयी. वहीं मीना देवी सहित रणविजय कुमार व स्कॉरपियो चालक मो अफरोज घायल हो गये. सभी घायलों को रात करीब नौ बजे इलाज के लिए […]
देवघर: सोमवार रात को सीमावर्ती जमुई जिले के चकाई थानांतर्गत बटपार मोड़ के समीप ट्रक व स्कॉरपियो की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. घटना में इंद्रदेव हाजरा (55) की मौत हो गयी. वहीं मीना देवी सहित रणविजय कुमार व स्कॉरपियो चालक मो अफरोज घायल हो गये. सभी घायलों को रात करीब नौ बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर लाकर भरती कराया गया.
मृतक व सभी घायल गिरिडीह जिले के लताकी गांव के रहनेवाले हैं. बताया जा रहा है कि स्कॉरपियो द्वारा वे सभी चकाई से घर वापस लौट रहे थे. उसी क्रम में घटना हो गयी. सदर अस्पताल के डॉ एहसान उत तोहिद ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत गंभीर बतायी है.