पॉलीथिन का उपयोग करते पकड़े गये तो होगी जेल
देवघर: देवघर शहरी क्षेत्र में पॉलीथिन का उपयोग करते पकड़े जाने पर कार्रवाई होनी तय है. इसके प्रथम चरण में नगर निगम की ओर से टीम सभी दुकानदारों को चेतावनी दे चुकी है. अब कार्रवाई का मन बना लिया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो […]
इसके लिए सरकार से चिट्ठी का इंतजार कर रही है. इस संबंध में सिटी मैनेजर सह पॉलीथिन अभियान को देख रही प्रियंका कुमारी ने कहा कि पॉलीथिन देने वाले व लेने वाले दोनों पर कार्रवाई की जायेगी. नगर निगम की ओर से चार सितंबर से एक सप्ताह का अभियान चला कर छोटे-बड़े सभी दुकानदारों को पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी जा चुकी है. अब कार्रवाई की बारी है. मौखिक जानकारी मिल चुकी है.
लिखित आदेश का इंतजार है. उन्होंने बताया कि अभियान में कुछ अंतर आ गया है. पहले राउंड में 50 माइक्रो से कम के पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी गयी थी. अब सरकार ने इसे वृहत रूप देते हुए हर तरह के पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसलिए लिखित आदेश का इंतजार कर रहे हैं. सीइओ संजय कुमार सिंह ने पॉलीथिन पर प्रतिबंध को कड़ाई से रोकने के लिए निगम के अधिकांश कर्मचारियों, सभी टैक्स कलेक्टर व सभी अभियंताओं को भ्रमण कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.