खुशखबरी: सारठ के सैकड़ों गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, तीन जलापूर्ति योजनाएं स्वीकृत

सारठ बाजार: पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए कृषि मंत्री रणधीर सिंह की अनुशंसा पर राज्य सरकार की कैबिनेट ने सारठ में तीन ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना की स्वीकृति दे दी है. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने बताया कि कैबिनेट ने 10 करोड़ 31 लाख की लागत से बारा में, 9 करोड़ 31 लाख की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 10:30 AM

सारठ बाजार: पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए कृषि मंत्री रणधीर सिंह की अनुशंसा पर राज्य सरकार की कैबिनेट ने सारठ में तीन ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना की स्वीकृति दे दी है.

कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने बताया कि कैबिनेट ने 10 करोड़ 31 लाख की लागत से बारा में, 9 करोड़ 31 लाख की लागत से माथाटांड़ में व 8 करोड़ 48 लाख की लागत से असनबनी में ग्रामीण जलापूर्ति योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी है. जल्द ही योजना पर काम शुरू जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दे रही है.

24 घंटे मिलेगा शुद्ध पानी

योजना के धरातल पर उतरने से हजारों परिवारों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल मिलेगा. मंत्री ने कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र की समस्या से वाकिफ हैं व सभी समस्याओं को दूर करेंगे. सरकार के एक हजार दिन पूरा होने पर सरकार ने सारठ की जनता को तीन जलापूर्ति योजना की सौगात दी है.

फिल्टर कर होगी जलापूर्ति
बारा ग्रामीण जलापुर्ति योजना पतरो नदी के पानी को फिल्टर कर व माथाटांड़ व असनबनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना को अजय नदी का पानी फिल्टर कर पानी सप्लाई करने की योजना है. सहरजोरी, माथाटांड़ व पहाड़पुर में फिल्टर प्लांट लगवाया जायेगा. जल्द ही 600 करोड़ की लागत से सारठ, पालोजोरी व करमाटांड़ वृहद जलापूर्ति योजना की स्वीकृति दिलायी जायेगी. जिसमें 600 से अधिक गांवों में पेयजल आपूर्ति किया जायेगा.

28.1 करोड़ की लागत से बनेगी योजना, कैबिनेट की मुहर

बारा जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बारा, नवादा, पंसारी, उबिया, घघरजोर, गोबरशाला, टंगीडीह, धुधवाजोरी, सिकटिया, पहाड़पुर, भतडिया, नवाडीह, धनवरिया, सामलापुर, बसाहाटांड़ आदि गांवों में इंटकवेल के माध्यम से शुद्ध पानी मिलेगा. माथाटांड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत माथाटांड़, सठियार, हजारी नवाडीह, तलझारी, सरपत्ता, उपर बहियार, आमला चातर, ठुठा सिमर, मिश्राडीह, सोनाबाद, बिराजपुर, पिपरा, कैराबांक, मुण्डा, ढिबा, अलकुषा, घघरा, ममरजोरी, तेली पंडुवा, मंझलाडीह समेत अन्य गांव में इंटकवेल के माध्यम से शुद्ध पानी मिलेगा. असनबनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अंतर्गत असनबनी, दुबेपाड़ा, किशनाडीह, बिसनपुर, नौनी, रतुरा, नवाडीह, मोढ़ाबारी, आमजोरा, हेठ बहियार, झगराही, बाराटांड़, घडदौड़, परबलाडंगाल, खम्हार, रजवारडीह, कुरा, सहरजोरी आदि गांवों को शुद्ध पेयजल मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version