लोन मेला: लाभुकों से एसडीओ कुंदन कुमार ने कहा ऋण लेकर बनें स्वावलंबी
मधुपुर: नगर पर्षद सभागार में मंगलवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत शहरी गरीबों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मेला का आयोजन किय गया. इस अवसर पर नगर पर्षद क्षेत्र में कार्यरत बैंकों के प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य, सामुदायिक संसाधन सेवी के अंतर्गत लाभान्वित लाभार्थी, मुद्रा योजना […]
मधुपुर: नगर पर्षद सभागार में मंगलवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत शहरी गरीबों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मेला का आयोजन किय गया. इस अवसर पर नगर पर्षद क्षेत्र में कार्यरत बैंकों के प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य, सामुदायिक संसाधन सेवी के अंतर्गत लाभान्वित लाभार्थी, मुद्रा योजना के लाभार्थी जिन्हें स्वरोजगार कार्यक्रम से जोड़ा गया.
इन्हें स्वरोजगार के लिए एसडीओ कुंदन कुमार, नप अध्यक्ष संजय यादव व उपाध्यक्ष रूही परवीन द्वारा मेला में मो अजमत अंसारी को 1 लाख 80 हजार, आजाद शेख को एक लाख, मो बदीउल जमाल को एक लाख 80 हजार, चंपा देवी को 25 हजार व उमेश पासवान को 25 हजार का चेक दिया गया. जबकि एसएचजी की सखी महिला आजीविका, गोसिया आजीविका आलिया, कमल, आफरीन, चांद, हनी स्वयं सहायता समूह को 10-10 हजार का चेक दिया गया.
एसडीओ ने बताया कि मेला में 5 लाख 20 हजार रुपये का ऋण वितरण स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत लाभुकों के बीच वितरण किया गया. इसके अलावे नौ मुद्रा योजना के लाभार्थी को स्वरोजगार कार्यक्रम से जोड़ा गया. जिन्हें कुल छह लाख 80 हजार रुपये का ऋण बैंकों द्वारा प्रदान किया गया है. मुद्रा योजना के तीन लाभुकों के स्वीकृत पद का वितरण किया गया है. जिन्हें कुल मुद्रा योजना के चार लाभुकों के तीन लाख 50 हजार रुपये का ऋण प्रदान किया गया है. यह राशि एसएचजी के सशक्तीकरण के लिए प्रदान की गयी है. स्वरोजगार कार्यक्रम से 108 आवेदकों को ऋण देने के लिए विभिन्न बैंकों में आवेदन भेजा गया है. इस अवसर पर वार्ड पार्षद शबाना परवीन, सपन मिश्रा, कौशल किशोर, मुकेश निरंजन, मनोहर दास आदि थे.