जरूरत: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री की सहमति, पटना के महावीर मंदिर की तर्ज पर, बाबा मंदिर का बने कैंसर अस्पताल

देवघर: सोमवार की देर रात 12 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे सपरिवार व झारखंड सरकार के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार बाबा मंदिर पहुंचे. उन्होंने पंचशूल का दर्शन कर बाबा से मंगलकामना की. उसके बाद लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंत्री द्वय का पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया. सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 10:32 AM
देवघर: सोमवार की देर रात 12 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे सपरिवार व झारखंड सरकार के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार बाबा मंदिर पहुंचे. उन्होंने पंचशूल का दर्शन कर बाबा से मंगलकामना की. उसके बाद लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंत्री द्वय का पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया. सभा की ओर से बिहार व झारखंड में कैंसर पीड़ित मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त कर इसके उपाय के बारे में विचार किया गया.

वहीं पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने कैंसर के मरीजों की मदद के लिए बाबा मंदिर परिसर में दान पात्र रखने का प्रस्ताव रखा. इसका केंद्रीय राज्यमंत्री ने समर्थन किया.

इस दौरान मौजूद कई पुरोहितों ने पटना के बजरंग बली मंदिर की तर्ज पर संचालित कैंसर संस्थान की तारीफ करते हुए इस तरह का संस्थान बाबा मंदिर के नाम से भी चलाने का सुझाव दिया. मंगलवार को सुबह मंदिर पहुंच कर केंद्रीय राज्यमंत्री ने बाबा भोले नाथ का रुद्राभिषेक किया. वह बन रहे एम्स का निरीक्षण करने भी गये. मंदिर में उनके पुश्तैनी पुरोहित राजू श्रृंगारी ने विधिवत संकल्प करा पूजा-अर्चना करायी. मौके पर चंद्रशेखर खवाड़े, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी, भगवान तिवारी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

कहते हैं महामंत्री: सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने कहा कि दानपात्र के सुझाव पर मंत्री के मिले समर्थन के आलोक में एक से दो दिनों के अंदर परिसर में बेहतर जगह पर दान पात्र लगाया जायेगा. साथ ही देवघर में रहने वाले व बाहर से आये भक्तों को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिये सभा ने सीएस व राज्य सरकार से भुरभुरा चौक स्थित सभा के भवन में अस्पताल संचालित करने के लिए जगह देने का अनुरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version