निर्देश: एसपी ने किया सारवां थाने का निरीक्षण, कहा अपराधियों पर रखें नजर

सारवां: जिले की पुलिस कप्तान ए विजयालक्ष्मी ने बुधवार को सारवां थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कई निर्देश थाना प्रभारी को दिये. उन्होंने लंबित कांडों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया. उन्होेंने क्षेत्र के पुराने अपराधियों व सक्रिय अपराधियों की सूची मांगी. उन्होंने विभिन्न कांडों के अभिलेखों की जांच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 11:04 AM

सारवां: जिले की पुलिस कप्तान ए विजयालक्ष्मी ने बुधवार को सारवां थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कई निर्देश थाना प्रभारी को दिये. उन्होंने लंबित कांडों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया.

उन्होेंने क्षेत्र के पुराने अपराधियों व सक्रिय अपराधियों की सूची मांगी. उन्होंने विभिन्न कांडों के अभिलेखों की जांच के क्रम में अब तक हुई कार्रवाई एवं निष्पादन तथा प्रगति के संबंध में पूछताछ की. निर्देश दिया कि अपराध एवं अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करें. इसके लिये नियमित गश्ती करें एवं चिह्नित अपराधियों को गिरफ्तार करें. त्वरित कार्रवाई कर कांडों का निष्पादन करें.

दुर्गा पूजा के समय विशेष सुरक्षा का प्रबंध करें. अधूरी पड़ी फाइलों, सिपाहियों के बैरक को ठीक कराने एवं उसमें बिजली दुरुस्त कर पंखा लगाने व किचेन शेड का निर्माण कराने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया.

उन्होंने संचिकाओं के संधारण एवं संरक्षण की जानकारी दी. अनुसंधान फाइल में क्या भेजते हैं व इसका क्या असर हुआ, इसकी रिपोर्ट करें. लगातार क्षेत्र में गश्ती करते रहें ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. एक सप्ताह के भीतर अधूरी पड़ी संचिकाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया.

मौके पर अंचल निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, थाना प्रभारी पीके यादव, जेएसआइ भुवनेश्वर चौधरी, एएसआइ ब्रह्मेश्वर पाठक, बीएन सिंह, आनंद कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, बेचन पासवान, मुकेश कुमार, रंजीत राउत आदि पुलिस कर्मी उपस्थित थे. मौके पर एसपी ने थाने में पौधरोपण किया व कर्मियों को लगाये गये पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version