कहीं मिल रहा पेयजल, तो कहीं सात दिनों से लोग प्यासे

देवघर: नगर निगम अंतर्गत वार्ड नं 20 में कहीं लोगों को ठीक-ठाक पानी मिल रहा है तो कहीं लोग पिछले एक हफ्ते से पानी के लिए तरस रहे हैं. धोबिया टोला में पिछले सात दिनों से पेयजलापूर्ति बंद पड़ी है. एक ही वार्ड में आस-पास की दूसरी गलियों में एक दिन छोड़ कर एक दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 11:05 AM
देवघर: नगर निगम अंतर्गत वार्ड नं 20 में कहीं लोगों को ठीक-ठाक पानी मिल रहा है तो कहीं लोग पिछले एक हफ्ते से पानी के लिए तरस रहे हैं. धोबिया टोला में पिछले सात दिनों से पेयजलापूर्ति बंद पड़ी है. एक ही वार्ड में आस-पास की दूसरी गलियों में एक दिन छोड़ कर एक दिन पानी आ रहा है. लोगों को वाटर सप्लाइ का भेदभाव समझ में नहीं आ रहा है. नियमित टैक्स देने के बाद भी पानी नहीं मिलने से लोगों में निगम के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. आलम यह है कि जब से जलापूर्ति बाधित है, लोग खरीद कर पानी पीने को विवश हैं.
कहते हैं निगम जल विभाग के प्रभारी
निगम क्षेत्र के नये पाइप लाइन में आवश्यकतानुसार पानी दिया जा रहा है. कुछ जगहों में नया पाइप नहीं बिछा है. वहां पीएचइडी की देखरेख में आइवीआरपीएल कंपनी पाइप बिछा रही है. पाइप बिछते ही नियमित पानी मिलने लगेगा. नया फीडर लग रहा है. इसमें कुछ वक्त लगेगा. इसके बाद अधिकांश शिकायत दूर हो जायेगी.
समीर सिन्हा, जल विभाग के प्रभारी, निगम
मुहल्ले में पानी समस्या विकट रूप ले लिया है. जल स्तर दूर चला गया है. लोगों को निजी तौर पर पानी समस्या दूर करना पड़ता है.
सचिन सुल्तानिया

Next Article

Exit mobile version