रक्तदान के लिए आगे आये शहर के लोग
देवघर : सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को देखते हुए कई संस्थाओं व लोगों ने रक्तदान की पेशकश की है. प्रभात खबर ने ब्लड की कमी की खबर को शुक्रवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद पहले दिन कई आम लोग भी रक्तदान करने के लिए ब्लड बैंक पहुंचे. […]
देवघर : सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को देखते हुए कई संस्थाओं व लोगों ने रक्तदान की पेशकश की है. प्रभात खबर ने ब्लड की कमी की खबर को शुक्रवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद पहले दिन कई आम लोग भी रक्तदान करने के लिए ब्लड बैंक पहुंचे. शुक्रवार को अखिल भारतीय हिंदू सेवा संघ की ओर से सदर अस्पताल ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया.
उक्त शिविर में संघ के आठ सदस्यों ने रक्तदान किया.
रक्तदान करने वालों में अमित झा, शशि साह, जूही राव, मुकेश ठाकुर, राहुल कुमार झा, पिंटू केसरी, दीपक वर्णवाल व अविनाश सिंह शामिल हैं. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार सहित सुभाष खवाड़े, मुकुट मिश्रा, सदानंद झा, विवेक कुमार, सुभाष खवाड़े, ललन सिंह पंकज वर्णवाल, मुकेश राय की भूमिका सराहनीय रही.
रक्तदान के लिए लोगों व संस्थाओं के आगे आने के बाद ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मनोज गुप्ता ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर में खबर छापने के बाद लोगों व संस्थाओं ने उनसे संपर्क कर रक्तदान की पेशकश की है. डॉ गुप्ता ने बताया कि केशव रक्त कोष समिति द्वारा 24 सितंबर को रक्तदान शिविर लगाने की बात कही गयी है.