त्योहार में भी जारी है बिजली की कटौती, परेशानी

देवघर: त्योहार में भी शहर की बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी है. शनिवार को बिजली की लचर व्यवस्था के कारण लोग दिन भर उमस भरी गरमी से परेशान रहे. वहीं जब बिजली आती भी थी, तो ट्रिपिंग परेशानी का सबब बनी रही. शहर के विभिन्न मुहल्लों में सुबह 11 बजे से शाम 6:30 बजे तक हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 9:30 AM
देवघर: त्योहार में भी शहर की बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी है. शनिवार को बिजली की लचर व्यवस्था के कारण लोग दिन भर उमस भरी गरमी से परेशान रहे. वहीं जब बिजली आती भी थी, तो ट्रिपिंग परेशानी का सबब बनी रही. शहर के विभिन्न मुहल्लों में सुबह 11 बजे से शाम 6:30 बजे तक हर घंटे ट्रिपिंग होती रही. इसके अलावा शनिवार को शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबलिंग के कार्य के दौरान पांच घंटे तक डाबरग्राम एक नंबर व दो नंबर फीडर से विद्युत आपूर्ति ठप रही. इससे बेलाबगान, सर्कुलर रोड, आरआर बक्शी रोड, राजाबाग, टावर चौक, नेताजी रोड, कास्टर टाउन, बंपास टाउन, करनीबाग आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही.

अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य खत्म होने के बाद देर शाम तक बिजली की स्थिति नहीं सुधरी. विद्युत आपूर्ति चालू होने के बाद भी इन मुहल्ले में बार-बार बिजली की कटौती होती रही. लोड शेडिंग के नाम पर भी शहर के बरमसिया, आंबेडकर नगर, विलियम्स टाउन, पूरनदाहा, बीएन झा रोड समेत बैजानाथुपर फीडर से झौंसागढ़ी, बैजनाथपुर, शिवपुरी, छत्तीसी इलाके में बिजली की कटौती दिन भर होती रही. त्योहार में भी लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है.

आज भी 4:30 घंटे नहीं रहेगी बिजली
रविवार को भी शहर के कुछ हिस्सों में 4:30 घंटे तक बिजली बाधित रहेगी. शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य चल रहा है तथा अंडरग्राउंड केबल को ट्रांसफॉर्मर से जोड़ा जायेगा. इस कारण कॉलेज फीडर क्षेत्र में दोपहर 10:30 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी जेइ रामसुंदर राम ने दी.
अंडरग्राउंड केबलिंग के तहत ट्रांसफॉर्मर से कनेक्टिविटी के लिए 5:30 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित थी. 4:30 बजे अापूर्ति बहाल होने के बाद फ्यूज कुछ देर के लिए कट जाता है, उसे ठीक कर लिया गया, उसके बाद विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी गयी.
– शेखर सुमन, सहायक अभियंता, विद्युत विभाग, देवघर

Next Article

Exit mobile version