बाल विवाह की रोकथाम का अभियान चलायेगा क्रेज

देवघर. स्थानीय होटल के सभागार में कैंपेन फॉर राइट टु एजुकेशन इन झारखंड (क्रेज) कार्यकारिणी समिति की बैठक संस्था के राज्य संयोजक डॉ नीरज कुमार की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि क्रेज चाइल्ड राइट एंड यू के सहयोग से झारखंड के आठ जिले में बाल अधिकार सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयासरत है. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 9:38 AM
देवघर. स्थानीय होटल के सभागार में कैंपेन फॉर राइट टु एजुकेशन इन झारखंड (क्रेज) कार्यकारिणी समिति की बैठक संस्था के राज्य संयोजक डॉ नीरज कुमार की अध्यक्षता में हुई.

उन्होंने कहा कि क्रेज चाइल्ड राइट एंड यू के सहयोग से झारखंड के आठ जिले में बाल अधिकार सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयासरत है. बैठक में निर्णय लिया गया कि क्रेज अपनी सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से इस वर्ष राज्य में 25 आगनबाड़ी केंद्रों में स्कूल पूर्व शिक्षा के लिए सरकार के साथ मिलकर मॉडल बनायेगा. इस मॉडल को पूरे राज्य में लागू करने की वकालत करेगा. यह भी निर्णय लिया गया कि अपने कार्यक्षेत्र में आंगनबाड़ी से बाहर बच्चों को जोड़ने, बाल विवाह की रोकथाम, विद्यालय प्रबंधन समिति का सशक्तीकरण जैसे अभियान चलायेगा.

बैठक में क्राइ के एसोसिएट जेनरल मैनेजर सुशांत चक्रवर्ती, सेतु दुमका के सचिव सह क्रेज के राज्य समन्वयक कालेश्वर मंडल, समर्पण कोडरमा से इंद्रमणि साहू, जागो फाउंडेशन गिरिडीह से बैद्यनाथ, बाल सखा रांची से सुदर्शन, आदर्श सेवा संस्थान जमशेदपुर से उषा महतो, आरजेएसएस कोडरमा से मनोज दांगी, विजय वर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version