ठीक नहीं होने पर बाहर के डॉक्टरों से सलाह ली गयी. बावजूद सेहत में सुधार नहीं हुआ तो शिवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां के डॉक्टर की सलाह पर उसका ब्लड जांच करायी गयी, जिसमें डेंगू पॉजिटिव पाया गया.
कई दिनों से भरती कर गुलाब का इलाज कराया जा रहा है. पहले उसका प्लेटलेट्स करीब 98000 था. हर दिन प्लेटलेट्स की जांच करायी जा रही है. रिपोर्ट में हर दिन वृद्धि आ रही है. रविवार को उसके ब्लड जांच कराने पर प्लेटलेट्स 158000 पाया गया है. शिवाय अस्पताल के डॉक्टर द्वारा उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.