ट्रैफिक ब्लॉक के कारण विलंब से चलीं कई ट्रेनें
जसीडीह: आसनसोल डिवीजन के मधुपुर व लाहाबन स्टेशन मुख्य लाइन पर रेलवे ओवरहेड तार के रखरखाव कार्य के लिए रविवार को यातायात ब्लॉक लिया गया. इस कारण अप की कई ट्रेनें घंटों विलंब से चली. 12333 विभूति सुपरफास्ट 12 घंटे, हिमगिरी सुपरफास्ट नौ घंटे, 63561 आसनसोल-झाझा पैसेंजर चार घंटे, 53131 सियालदह-मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर एक घंटा, […]
जसीडीह: आसनसोल डिवीजन के मधुपुर व लाहाबन स्टेशन मुख्य लाइन पर रेलवे ओवरहेड तार के रखरखाव कार्य के लिए रविवार को यातायात ब्लॉक लिया गया. इस कारण अप की कई ट्रेनें घंटों विलंब से चली.
12333 विभूति सुपरफास्ट 12 घंटे, हिमगिरी सुपरफास्ट नौ घंटे, 63561 आसनसोल-झाझा पैसेंजर चार घंटे, 53131 सियालदह-मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर एक घंटा, 12369 हावड़ा- हरिद्वार कुंभ सुपरफास्ट 19 घंटे विलंब से चली.
वहीं डाउन की ट्रेनों में 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ सुपरफास्ट 13 घंटे, 13006 पंजाब मेल 11 घंटे, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस तीन घंटे, 12334 विभूति सुपरफास्ट तीन घंटे, 12304 पूर्वा सुपरफास्ट एक घंटा, 13020 काठगोदाम- हावड़ा बाघ एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से चली. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.