15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस की बैठक में डीडीसी ने दिया निर्देश, शौचालय निर्माण में लायें तेजी

करौं: प्रखंड कार्यालय कृषि सभागार में प्रमुख किरण देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई. बैठक में डीडीसी जन्मेजय ठाकुर ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास लाभुकों को प्रोत्साहित कर समय पर निर्माण कार्य पूरा कराने की जिम्मेवारी सरकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों की है. उन्होंने शौचालय […]

करौं: प्रखंड कार्यालय कृषि सभागार में प्रमुख किरण देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई. बैठक में डीडीसी जन्मेजय ठाकुर ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास लाभुकों को प्रोत्साहित कर समय पर निर्माण कार्य पूरा कराने की जिम्मेवारी सरकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों की है. उन्होंने शौचालय निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया.
कहा कि जो व्यक्ति शौचालय निर्माण नहीं करायेंगे. उन्हें सरकारी सहायता से वंचित होना पडेगा. बैठक में मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, टीडीएस, आंगनबाडी, पेयजल समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. मनरेगा में कसैया पंचायत को छोड़ कर सभी पंचायतों में योजना पारित हुई है. कसैया में योजना पारित नहीं होने पर बीडीओ ने बीपीओ से जानकारी ली. बैठक में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में मिट्टी के कार्य से निर्माण कराये जाने पर भुगतान रोकने का निर्देश दिया गया. बैठक में पंसस नुनुराम रवानी ने मनरेगा योजना को 50 प्रतिशत प्रखंड से संचालित करने का प्रस्ताव दिया गया.
पीएचइडी की ओर से चापानल मरम्मत नहीं करने का मामला उठाया गया. बैठक में सीएचसी में पदस्थापित डाॅ आरएन झा की प्रतिनियुक्ति रद्द करने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में बीडीओ अमलजी, उप प्रमुख दिलीप दास, बीएसएस जितेंद्र दुबे, डाॅ आशा, प्रियंका जयसवाल, मार्शल कुल्ला, शिव शंकर मेहरा, डाॅ विनय कुमार, ललित झा, नित्यानंद यादव, मो मिराज, सुभाष राम, सुबोध हेंब्रम, रिंकी देवी, सुखेंदु कुमार, हीना बीबी, रजनी बीबी, उमा कुमारी मुर्मू, मोली टुडू, मीना देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें