चितरा: पुलिस की कार्यशैली से बढ़ा आक्रोश, लोगों ने किया सड़क जाम
चितरा: पिछले रविवार को दुमका-जामताड़ा सड़क पर रंगामटिया के समीप कालिका बस के से दुर्घटनाग्रस्त होकर आसनसोल गांव निवासी महेंद्र चैधरी की मौत हो गयी थी. सतुआबाद गांव निवासी दुर्योधन महतो बुरी तरह से जख्मी हो गया था. इस संबंध में स्थानीय मंटू चौधरी, गणेश मंडल, उदय शंकर पांडेय समेत अन्य लोगों ने कहा कि […]
चितरा: पिछले रविवार को दुमका-जामताड़ा सड़क पर रंगामटिया के समीप कालिका बस के से दुर्घटनाग्रस्त होकर आसनसोल गांव निवासी महेंद्र चैधरी की मौत हो गयी थी. सतुआबाद गांव निवासी दुर्योधन महतो बुरी तरह से जख्मी हो गया था. इस संबंध में स्थानीय मंटू चौधरी, गणेश मंडल, उदय शंकर पांडेय समेत अन्य लोगों ने कहा कि रविवार को पालोजोरी पुलिस चुपके से बस को क्रेन से उठाकर ले जा रही थी.
ग्रामीणों का आरोप है कि जब उन लोगों ने मुआवजा दिलाने की बात की, तो एक पुलिस अधिकारी ने अपशब्द का प्रयोग किया. उसके बाद ग्रामीण पुलिस के खिलाफ एकजुट हो गये और प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने मुआवजा दिलाने व उक्त पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उसके बाद जाम हटा.
सड़क जाम करने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. दो तरफ से गाड़ियों का तांता लग गया. जाम हटने पर लोगों ने राहत की सांस ली.
मौके पर किशन गिरी, राजकुमार सिंह, ब्रह्मदेव यादव, अभिमन्यु चौधरी, कमलेश टुडू, उमेश मंडल, राजू दास, रंजीत यादव, प्रकाश सिंह, भुवनेश्वर यादव, राजकिशोर गिरी, राजकुमार सिंह, वीरेंद्र, दानी, प्रकाश, रंजीत, धीरेन, सुबोध, भूषण, रावण, जनार्दन आदि ने प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम किया.