17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा: गंगा नदी से मिले मोबाइल से खुला राज पहले पिलायी शराब, फिर हत्या

देवघर: देवघर से गायब हुए मुकेश की हत्या करने के बाद उसका शव बिहार अंतर्गत कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में जलाने की कोशिश की गयी थी. यह खुलासा उसकी मोबाइल से हुआ. मुकेश की मोबाइल गंगा नदी के बरारी पुल के नीचे से मिली थी. मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर यहां की […]

देवघर: देवघर से गायब हुए मुकेश की हत्या करने के बाद उसका शव बिहार अंतर्गत कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में जलाने की कोशिश की गयी थी. यह खुलासा उसकी मोबाइल से हुआ. मुकेश की मोबाइल गंगा नदी के बरारी पुल के नीचे से मिली थी. मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर यहां की पुलिस ने सदर अस्पताल के एक गार्ड को हिरासत में लिया, फिर एक प्राइवेट एंबुलेंस मालिक व चालक को भी उठाया. इन संदिग्धों ने पुलिस के सामने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
बाजला चौक के समीप उठाया था मुकेश को : 15 सितंबर की शाम में बाजला चौक के इमली पेड़ के समीप मुकेश को उनलोगों ने एंबुलेंस पर बैठाया और चल दिये. जाने के क्रम में जटाही मोड़ के दुकान से शराब खरीदा. मुकेश को शराब पिलाकर बेसुध कर दिया व उसके हाथ-पैर स्लाइन सेट के प्लास्टिक पाइप से बांध कर एंबुलेंस में लिटा रखा था. इस बीच रात हो गयी. वे लोग उसे लेकर कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र के एक केला बगान में पहुंचे और गला दबा कर हत्या करने के बाद साथ में रखे पेट्रोल से उसका शव जलाने का प्रयास किया.
कटिहार पुलिस ने 16 सितंबर को बरामद किया था अधजला शव
मामले की जानकारी होने के बाद यहां की पुलिस ने कटिहार के पोठिया थाना से संपर्क कर इसकी जानकारी दी. इस क्रम में पता चला कि पोठिया थाना की पुलिस ने 16 सितंबर को एक अधजला शव पोठिया थाना क्षेत्र से बरामद किया था, जिसे 72 घंटे बाद निष्पादन भी करा दिया है. उक्त अधजले शव सहित बरामद कपड़े, हवाई चप्पल व माला की फोटो भी पोठिया पुलिस ने कुंडा पुलिस को भेजा. पूरे मामले के खुलासे के क्रम में मुकेश के परिजन भी साथ-साथ थे. परिजनों ने सारी फोटो देखने के बाद पहचान मुकेश के रुप में कर ली. इसके बाद वे लोग यहां से कटिहार के लिये भी रवना हुए. इस संबंध में पूछे जाने पर पोठिया थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मुकेश के परिजन वहां पहुंचे थे व फोटो आदि से उसकी पहचान भी कर चुके हैं. वहीं पुलिस सदर अस्पताल के गार्ड की मोबाइल तलाश करने सीएस कार्यालय भी गयी थी. पूछताछ में गार्ड ने पुलिस को बताया था कि उसने मोबाइल सीएस कार्यालय में छिपा रखी है. घटना में प्रयुक्त एंबुलेंस बरामद करने के लिये समाचार लिखे जाने तक सदर अस्पताल के एक गार्ड सूरज झा समेत एंबुलेंस मालिक विनोद पौद्दार व चालक मनीष को पुलिस कुंडा थाना में पूछताछ करने में जुटी है.
सुरा-तिलोना में रहता था मुकेश
बिहार अंतर्गत जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के महुगांव निवासी मुकेश कुमार यहां नगर थाना क्षेत्र के सुरा-तिलोना सत्संग में एक महिला के मकान में रहता था. करीब एक सप्ताह पूर्व रहस्यमय तरीके से वह गायब हो गया था. परिजनों ने मामले की शिकायत नगर, कुंडा थाना सहित एसपी को भी दी थी. मुकेश के मोबाइल के कॉल डिटेल्स के आधार पर कुंडा थाना की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी थी. इसी बीच गायब मुकेश की एक मोबाइल भागलपुर अंतर्गत गंगा पुल बरारी के नीचे से एक मछुआरे को मिला था. उक्त मोबाइल पर अचानक परिजनों का कॉल लगा था और बातचीत हुई थी. उसके बाद परिजनों ने वहां से मोबाइल बरामद कर लाया था.
पिता का आरोप, पैसा पचाने के लिये रास्ते से हटाया पुत्र को
मुकेश के पिता जयकिशोर सिंह का आरोप है कि मुकेश से एक गार्ड सहित एंबुलेंस मालिक व चालक ने मिल कर स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर मोटी रकम की ठगी की थी. उसे नौकरी भी नहीं लगाया था व पैसे भी वापस नहीं किया जा रहा था. पैसे मांगने में मुकेश से सदर अस्पताल के गार्ड की मोबाइल पर काफी लंबी बहस हुई थी. उसके बाद ही पैसा हड़प करने की नीयत से मुकेश को रास्ते से हटाया गया. मुकेश के छोटे-छोटे बच्चे हैं, अब उनलोगों के परवरिश की चिंता उन्हें सता रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें