profilePicture

हिरणा में बनेगा टैगोर सांस्कृतिक केंद्र

देवघर: विश्व कवि डॉ रवींद्रनाथ टैगोर की स्मृतियों से जुड़ी सांस्कृतिक राजधानी देवघर में टैगोर सांस्कृतिक केंद्र बनेगा. राजस्व विभाग ने सत्संग के समीप हिरणा मौजा में 4.5 एकड़ जमीन में टैगोर सांस्कृतिक केंद्र के लिए जमीन चयनित कर ली गयी है. करीब 20 करोड़ की लागत से बनने वाले टैगोर सांस्कृतिक केंद्र में 60 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 8:46 AM
देवघर: विश्व कवि डॉ रवींद्रनाथ टैगोर की स्मृतियों से जुड़ी सांस्कृतिक राजधानी देवघर में टैगोर सांस्कृतिक केंद्र बनेगा. राजस्व विभाग ने सत्संग के समीप हिरणा मौजा में 4.5 एकड़ जमीन में टैगोर सांस्कृतिक केंद्र के लिए जमीन चयनित कर ली गयी है.

करीब 20 करोड़ की लागत से बनने वाले टैगोर सांस्कृतिक केंद्र में 60 फीसदी केंद्र व 40 फीसदी राज्य सरकार फंड मुहैया करायेगी. केंद्र सरकार ने प्रस्ताव मांगे जाने पर इसका डीपीआर तैयार कर भेजा गया है. राज्य सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने भी फंड मुहैया कराने पर सहमति प्रदान कर दी है. अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर सांस्कृतिक केंद्र बनाने की दिशा में काम होगा. राजस्व विभाग ने सांस्कृतिक केंद्र के लिए जिस जमीन की स्वीकृति दी है, वह सत्संग आश्रम के बिल्कुल पास है.
देवघर से जुड़ी हैं रवींद्रनाथ टैगोर की स्मृतियां : विश्व कवि डॉ रवींद्रनाथ टैगोर का देवघर आगमन विभिन्न स्थलों पर हुआ था. देवघर से रवींद्र बाबू का इतिहास जुड़ा रहा है. इस टैगोर सांस्कृतिक केंद्र में कला, साहित्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां होगी. रवींद्र बाबू के देवघर यात्रा से जुड़ी यादों का समागम भी इस सांस्कृतिक केंद्र में रहेगा. राज्य स्तर पर इसे बेहतर व सुंदर केंद्र बनाने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version