डांडिया उत्सव: डॉलफिन व बुआ फिल्म का आयोजन, नृत्य-संगीत पर झूमे लोग

देवघर: डॉलफिन डांस एकेडमी व बुआ फिल्म के तत्वावधान में बिलासी के बैद्यनाथ टॉकिज में ग्रांड सेलिब्रेशन देवघर डांडिया उत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुस्कान एंड ग्रुप की गणेश वंदना से की गयी. इसके साथ ही एकेडमी के डांसर आदर्श राजपूत एंड टीम ने आज राधा को श्याम याद आ गया.., गाने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 8:46 AM
देवघर: डॉलफिन डांस एकेडमी व बुआ फिल्म के तत्वावधान में बिलासी के बैद्यनाथ टॉकिज में ग्रांड सेलिब्रेशन देवघर डांडिया उत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुस्कान एंड ग्रुप की गणेश वंदना से की गयी. इसके साथ ही एकेडमी के डांसर आदर्श राजपूत एंड टीम ने आज राधा को श्याम याद आ गया.., गाने पर शानदार नृत्य पेश करते ही पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा. मौके पर अपूर्वा एंड ग्रुप के ढोल बाजे ढोल बाजे.., बिट्टू एंड ग्रुप के कभी लेने के बहाने आ जाना.., सोनू एंड ग्रुप मां शेरावालिये.., आदि के डांस को भी दर्शकों ने सराहा.

इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी ए विजयालक्ष्मी, डिप्टी मेयर नीतू देवी, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रीता चौरसिया, रामसेवक गुंजन, शोभना चटर्जी, सचिन चरण मिश्र, अजीत केसरी, मानस झा, प्रदीप सिंह देव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मंच संचालन रांची की आरती ने किया. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के पूर्व वाइस चेयरमैन पवन टमकोरिया, संत माइकल एंग्लो स्कूल के जेसी राज,अजीत केसरी, आदर्श राजपूत, मानस झा, राजा, दिलीप, सोनू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version