13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश का भविष्य तय करेगा यह चुनाव: हेमंत

दुमका: मुख्यमंत्री सह झामुमो कोर कमेटी के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि गुरुजी उम्र के एक पड़ाव पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने अपने जीवन में सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभायी है. इस बात का साक्षी दुमका समेत झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता है. उन्होंने दुमका के घाट रसिकपुर में झामुमो के राजनीतिक कार्यक्रम […]

दुमका: मुख्यमंत्री सह झामुमो कोर कमेटी के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि गुरुजी उम्र के एक पड़ाव पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने अपने जीवन में सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभायी है. इस बात का साक्षी दुमका समेत झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता है.

उन्होंने दुमका के घाट रसिकपुर में झामुमो के राजनीतिक कार्यक्रम में कही. कहा जब चुनाव आता है, तो अलग-अलग पार्टी में रहे बाहर के लोगों का अचानक दुमका से प्यार उमड़ जाता है, पर चुनाव के बाद झामुमो को छोड़ कोई यहां नहीं होता. कहा यह चुनाव राज्य ही बल्कि पूरे देश का भविष्य तय करेगा चुनाव. हेमंत सोरेन ने कहा कि कार्यपालिका में बैठे लोग जनप्रतिनिधि बनना चाहते हैं. जब यही लोग अधिकारी थे, तब गरीबों की फरियाद नहीं सुनी. अब ऐसे अधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं, तो लगता है कि उसी पार्टी के संगठन को मजबूत करते रहे हैं. ऐसे अधिकारियों को किसी पार्टी से नहीं, बल्कि निर्दलीय चुनाव लड़ना था.

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे. सदस्यता ग्रहण करने वालों में मो परवेज, नील कंठ शर्मा, संजय शर्मा, जयकांत शर्मा, गौतम पासवान, प्रदीप कुमार दे, तापस, आलोक, बहादुर, पवन, डॉ फिरोज अंसारी, मो राजू, मो रजी साहब, मो सलाउद्दीन, शमीम आदि शामिल थे.

दो हजार से अधिक ने की झामुमो की सदस्यता ग्रहण
अजय कुमार झा मिक्की के संयोजन में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में दो हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने झाविमो, भाजपा सहित अन्य पार्टियां छोड़ कर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. हेमंत सोरेन नये कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें