एसपी ने किया सारठ थाना का निरीक्षण, कहा : त्योहार के दौरान, अशांति फैलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर
सारठ बाजार: शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने सारठ थाना का निरीक्षण किया. एसपी ने थाने के रिकॉर्ड संधारण के अलावा विभिन्न पंजियों का निरीक्षण करते हुए कागजातों के रखरखाव व दस्तावेजों का अवलोकन किया. कुछ कमियों को लेकर एसपी ने थाना प्रभारी नुनुदेव राय को कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. इसके […]
सारठ बाजार: शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने सारठ थाना का निरीक्षण किया. एसपी ने थाने के रिकॉर्ड संधारण के अलावा विभिन्न पंजियों का निरीक्षण करते हुए कागजातों के रखरखाव व दस्तावेजों का अवलोकन किया. कुछ कमियों को लेकर एसपी ने थाना प्रभारी नुनुदेव राय को कमियों को दूर करने का निर्देश दिया.
इसके अलावा एसपी ने दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. एसपी ने लोगों से अपील की कि पर्व-त्योहार खुशियां मनाने के लिए होते हैं. आपस में मिलजुल कर खुशियां मनायें.
वहीं उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार के दौरान अशांति फैेलाने वालों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी. पुलिस अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. मौके पर पुलिस निरीक्षक राजकुमार प्रसाद, थाना प्रभारी नुनुदेव राय, एएसआइ ललन कुमार व नारायण राय समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.