profilePicture

डीसी ने किया जलसार का निरीक्षण, श्रावणी मेला में बहुद्देश्यीय भवन से होगी सुविधा, जलसार तालाब के ऊपर बनेगा भवन

देवघर: जलसार तालाब के ऊपर बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण होगा. इस भवन का उपयोग श्रद्धालुओं के ठहराव व पुलिस आवासन के लिए किया जायेगा. बुधवार को श्रावणी मेला 2018 की तैयारी के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बहुउद्देश्यीय भवन के लिए जलसार व मत्स्य विभाग के समीप अधिकृत भू-खण्डों का निरीक्षण किया. प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 8:38 AM
देवघर: जलसार तालाब के ऊपर बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण होगा. इस भवन का उपयोग श्रद्धालुओं के ठहराव व पुलिस आवासन के लिए किया जायेगा. बुधवार को श्रावणी मेला 2018 की तैयारी के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बहुउद्देश्यीय भवन के लिए जलसार व मत्स्य विभाग के समीप अधिकृत भू-खण्डों का निरीक्षण किया.

डीसी ने पहले निर्माण स्थल के वस्तुस्थिति का जायजा लिया. डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि भवन का डीपीआर जल्द से जल्द तैयार करायें. उन्होंने कहा कि इस बहुउद्देश्यीय भवन के साथ वर्टिकल पार्किंग की सुविधा भी होगी, जिससे शिवगंगा के आसपास व शहर के अन्य जगहों पर मेले के दौरान लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. मेले में बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की जा सकेगी. डीसी ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य से तालाब को नुकसान नहीं होना चाहिए. तालाब का पानी भी संरक्षित रहे.

कांवरिया पथ में बनेगा विश्राम गृह: कांवरिया पथ स्थित सरासनी व खिजुरिया के समीप कांवर यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा के लिए विश्राम गृह का निर्माण होगा. इससे सावन व भादो मेले में श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. डीसी ने वृहत विश्राम गृह का डीपीआर बनाने का निर्देश अभियंताओं को दिया.

Next Article

Exit mobile version