हो रही फुल लोड आपूर्ति, विभाग का दावा दुर्गा पूजा में नहीं कटेगी बिजली

देवघर. शहरवासियों को समुचित बिजली मुहैया कराने को लेकर विभाग अपनी तैयारी में जुट गया है. इस संबंध में विद्युत प्रमंडल, देवघर के कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद ने बताया कि अष्टमी, नवमी, दशमी व मुहर्रम को लेकर विद्युत विभाग की अोर से जहां विद्युत प्रमंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाकर जेई व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 8:39 AM
देवघर. शहरवासियों को समुचित बिजली मुहैया कराने को लेकर विभाग अपनी तैयारी में जुट गया है. इस संबंध में विद्युत प्रमंडल, देवघर के कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद ने बताया कि अष्टमी, नवमी, दशमी व मुहर्रम को लेकर विद्युत विभाग की अोर से जहां विद्युत प्रमंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाकर जेई व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है.

वहीं दूसरी अोर किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा ट्रांसफाॅर्मरों को रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा भीड़ भाड़ वाले इलाकों में टीम बनाकर ड्यूटी लगायी गयी है.

जबकि मुख्यालय की अोर से देवघर को आवश्यकता अनुसार फुल लोड (75-80 मेगावाट) बिजली मुहैया करायी जा रही है. इइ ने बताया कि आज के बाद अंडर ग्राउंड केबलिंग या किसी अन्य कार्य के लिए शट डाउन भी नहीं लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version