41 वर्षों से मां की आराधना में जैप पांच के पुलिस बल व अधिकारी
देवघर: चौपामोड़ स्थित जैप पांच के पुलिस बल व अधिकारी समेत उन परिजनों द्वारा 41 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी चौपा मोड़ पर मां दुर्गा की मंदिर में आकर्षक सजावट के साथ पूजा-अर्चना की जा रही है. सप्तमी को मां दुर्गा मंदिर पट […]
देवघर: चौपामोड़ स्थित जैप पांच के पुलिस बल व अधिकारी समेत उन परिजनों द्वारा 41 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी चौपा मोड़ पर मां दुर्गा की मंदिर में आकर्षक सजावट के साथ पूजा-अर्चना की जा रही है.
सप्तमी को मां दुर्गा मंदिर पट खुला व भक्तों ने मां का दर्शन किया. संध्या में मां भगवती की विशेष आरती हुई. इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारी व पुलिस बल समेत उनके परिजन मौजूद थे. पूजा को लेकर पंडाल व लाइट आकर्षक ढंग से लगाया गया है. जैप पांच में 1976 से दुर्गा पूजा हो रही है.
पूजा के सफल संचालन में मुख्य रूप से जैप पांच की समादेष्टा सुजाता कुमारी वीणापानी समेत पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामायण मुरमू, उपाध्यक्ष ह्दय कुमार सिंह, मंत्री भानूचंद्र वर्मा, सुदामा राम व पूजा समिति के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार चौधरी, सह कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, प्रबंधक संजय कुमार चौरसिया, संजय कुमार संजीव, रामबदन शर्मा, शशिभूषण कुमार, जवाहर पासवान, पूजारी अवधेश मिश्रा व अमरेंद्र मिश्रा लगे हुए हैं.