नवाह पाठ से भक्तिमय बना महिला विकास मंडल

देवघर : महिला विकास मंडल एवं सत्संग भवन के तत्वावधान में सत्संग भवन सभागार में दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रतिपदा से ही नवाह पाठ का आयोजन किया जा रहा है. अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक पाठ किया जा रहा है. इसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरूष भक्त शामिल हुए. इससे सत्संग भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 4:18 AM

देवघर : महिला विकास मंडल एवं सत्संग भवन के तत्वावधान में सत्संग भवन सभागार में दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रतिपदा से ही नवाह पाठ का आयोजन किया जा रहा है. अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक पाठ किया जा रहा है. इसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरूष भक्त शामिल हुए. इससे सत्संग भवन भक्तिमय बन गया. कार्यक्रम काे सफल बनाने में समिति के सदस्य सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.

भोजपुर दुर्गा मंदिर में भी उमड़ रही भीड़
देवघर. देवीपुर प्रखंड स्थित भोजपुर गांव के दुर्गा मंदिर में नवरात्रा की अष्टमी तिथि को डालिया चढ़ाने वालों की देर शाम तक भीड़ लगी रही. सुबह नौ बजे से ही भक्तों का आगमन आरंभ हो गया, जो दिन भर चलता रहा. भोजपुर, शंकरपुर, रामपुर, तिलजोरी, लोहारी, कपसिया, रामूडीह, सिरसिया आदि जगहों से लोग आये व पूजा अर्चना कर मां से मन्नतें मांगे.

Next Article

Exit mobile version