महाअष्टमी पर मां की विशेष पूजा, नवमी आज

देवघर: सुबह से ही पूजा मंडपों के अलावा पूजा पंडालों में माता को अष्टमी की पूजा करने के लिए वैदिक व तांत्रिक विधि से विधिवत पूजा की गयी. अष्टमी पर मां दुर्गा के दर्शन के लिए मंडपों व पूजा पंडालों में भक्तों की लंबी कतार लगी रही. देवनगरी का सबसे प्राचीन दुर्गा मंडप घड़ीदार मंडप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 8:44 AM
देवघर: सुबह से ही पूजा मंडपों के अलावा पूजा पंडालों में माता को अष्टमी की पूजा करने के लिए वैदिक व तांत्रिक विधि से विधिवत पूजा की गयी. अष्टमी पर मां दुर्गा के दर्शन के लिए मंडपों व पूजा पंडालों में भक्तों की लंबी कतार लगी रही. देवनगरी का सबसे प्राचीन दुर्गा मंडप घड़ीदार मंडप में सबसे अधिक भीड़ व करीब चार किलो मीटर तक लंबी कतार लगी रही.
मां को डलिया चढ़ाने उमड़ी भीड़ :जगह जगह में मां को डलिया चढ़ाने व खोयचा भरने के लिये पूजा मंडपों में महिलाओं की लंबी कतार लगी रही. महिलाओं ने परिवार की सुख समृद्धि के लिए डलिया में श्रृंगार का सामान व चाल रख कर चढ़ाया.
महानवमी आज: दी जायेगी बलि :शारदीय नवरात्र महानवमी की पूजा आज अहले सुबह से ही से प्रारंभ हो जायेगी. उसके बाद कुमारी पूजा का आयोजन होगा. वहीं देवनगरी में जानकार पंडितों के अनुसार नौ बजे से बलिदान प्रारंभ हो जायेगा, जो चार बजे तक जारी रहेगा.
दशमी को होगी प्रतिमा विसर्जन : वैसे तो देव नगरी में तीन अक्तूबर तक प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम जारी रहेगा, लेकिन अधिकतर वेदी पूजा की मूर्तियां दशमी को ही विसर्जित कर
दी जायेंगी.