डीसी ने की मनरेगा व पीएम आवास योजना की समीक्षा, कहा 15 नवंबर तक पूरा करायें आवास योजना

देवघर: समाहरणालय में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना की जिला समन्वय समिति की बैठक की. इस दौरान डीसी ने कहा कि सभी बीडीओ पांच नवंबर तक लक्ष्य निर्धारित कर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करायें. इस दौरान बीडीओ के पास अब तक आवास योजना के तहत जो प्राप्त हुए हैं, उन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 7:58 AM
देवघर: समाहरणालय में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना की जिला समन्वय समिति की बैठक की. इस दौरान डीसी ने कहा कि सभी बीडीओ पांच नवंबर तक लक्ष्य निर्धारित कर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करायें.

इस दौरान बीडीओ के पास अब तक आवास योजना के तहत जो प्राप्त हुए हैं, उन आवेदनों के सत्यापन की स्थिति, गलत लाभुकों को हटा कर उनकी जगह नये लाभुकों का चयन, लाभुकों को पहले किस्त से लेकर पांचवें किस्त तक की राशि मुहैया कराने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी बिंदुवार ली गयी.

डीसी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने प्रखंडों में पहल कर आवास निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करें. राशि मुहैया कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीसी ने मनरेगा के माध्यम से होने वाले शौचालय निर्माण की संख्या में भी वृद्धि करने का भी निर्देश दिया. इस मौके पर डीडीसी जन्मेजय ठाकुर, डीपीओ राजीव रंजन सिन्हा, सभी बीडीओ थे.

Next Article

Exit mobile version