देवघर कॉलेज देवघर, एएस कॉलेज देवघर, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में वर्ग कक्ष शुरू हो गया है. हालांकि पहले दिन छात्र-छात्राओं की भीड़ ज्यादा नहीं दिखी. एएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ फणिभूषण यादव ने बताया कि 16 अक्तूबर तक कक्षाएं चलेगी. पुन: 17 से 29 अक्तूबर तक दीपावली व छठ पर्व की छुट्टी रहेगी.
30 अक्तूबर से नियमित रूप से कक्षाएं आयोजित की जायेगी. विश्वविद्यालय के आदेश से छुट्टी में कटौती की गयी है. इसलिए इंटरमीडिएट, स्नातक एवं स्नातकोत्तर तक के विद्यार्थी निर्धारित ड्रेस कोड में नियमित रूप से उपस्थित होकर पठन-पाठन करें. वर्ग कक्ष में 75 फीसदी से कम उपस्थिति होने पर परीक्षा फॉर्म भरने से विद्यार्थियों को वंचित कर दिया जायेगा. इसके लिए विद्यार्थी स्वयं जवाबदेह होंगे. इधर, देवघर कॉलेज देवघर के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार वर्ग कक्ष आरंभ किया गया है. इसलिए विद्यार्थी अनिवार्य रूप से नियमित वर्ग कक्ष में उपस्थित हों. वर्ग कक्ष से अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिये जायेंगे.