घर में लगी आग, महिला की मौत

जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरीगादर गांव अंतर्गत अलखजरा टोला में शनिवार को संतोष राय के घर में आग लग गयी. इस घटना में उनकी पत्नी कल्पना देवी (28) की झुलसने से मौत हो गयी. अगलगी की सूचना पाकरअग्निशमनदस्ता घटनास्थल पर पहुंचा. दमकल कर्मी व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 9:56 AM

जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरीगादर गांव अंतर्गत अलखजरा टोला में शनिवार को संतोष राय के घर में आग लग गयी. इस घटना में उनकी पत्नी कल्पना देवी (28) की झुलसने से मौत हो गयी.

अगलगी की सूचना पाकरअग्निशमनदस्ता घटनास्थल पर पहुंचा. दमकल कर्मी व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि कल्पना देवी शनिवार की सुबह करीब छह बजे लकड़ी चूल्हा में आग जला कर चाय बना रही थी. इसी दौरान चूल्हे से उठी चिनगारी कल्पना की साड़ी व घर के खपरैल व पुआल में पकड़ लिया. इसके बाद घर तेजी से धू-धू कर जलने लगा. आग की लपटें व धुआं देख जब तक ग्रामीण पहुंचे, कल्पना पूरी तरह झुलस चुकी थी.

इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर, अग्निशमन(दमकल) कार्यालय देवघर को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही अगिAशमन कर्मी गौरीशंकर सिंह अन्य कर्मियों के साथ अलखजरा पहुंचे व आग पर काबू पाया. इससे अन्य घर जलने से बच गया.

मंत्री ने दी सांत्वना

अगलगी से महिला की मौत की सूचना पाकर नगर विकास सह पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान संतोष राय के घर पहुंचे. साथ ही परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. मंत्री श्री पासवान ने कहा कि यह आकस्मिक व दुखद घटना असहनीय है. मंत्री के द्वारा सूचना देने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Next Article

Exit mobile version