11 केंद्रों में चार हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

देवघर. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2017 (प्रारंभिक) आठ अक्तूबर को 11 केंद्रों पर तीन पाली में होगी. परीक्षा में चार हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीइओ अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक कार्यालय कक्ष में हुई. डीइओ ने केंद्राधीक्षकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 9:32 AM
देवघर. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2017 (प्रारंभिक) आठ अक्तूबर को 11 केंद्रों पर तीन पाली में होगी. परीक्षा में चार हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीइओ अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक कार्यालय कक्ष में हुई.

डीइओ ने केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में परीक्षार्थी केंद्र पर मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक्स सामान नहीं लायें. न ही केंद्रों पर इसका उपयोग करें. परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से वीक्षकों व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की सूची अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

परीक्षा तीन पाली में होगी. अंतिम पाली के वक्त जिस किसी सेंटर पर जेनेरेटर की आवश्यकता है, उसकी सूची मांगी गयी. केंद्राधीक्षकों के अलावा वीक्षकों एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को पहचान के लिए परिचय पत्र लगाना अनिवार्य किया गया है. इस अवसर पर डीएसइ सीवी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version