18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल को मिलेगी रेलवे की कई सौगात, केंद्रीय रेल राज्यमंत्री शुक्रवार देवघर में

– जसीडीह-आनंद विहार सुपर फास्ट को दिखायेंगे हरी झंडी – 2018 फरवरी से हावड़ा-नयी दिल्ली दुरंतो वाया जसीडीह-पटना की होगी घोषणा – जसीडीह स्टेशन में हाइ-स्पीड वाइ-फाइ सुविधा का शुभारंभ – धनपतडीह स्टेशन में एमपी फंड से तैयार यात्री सुविधाओं का उदघाटन मुख्य संवाददाता, देवघर छह अक्तूबर का दिन देवघर और संताल परगना के लिए […]

– जसीडीह-आनंद विहार सुपर फास्ट को दिखायेंगे हरी झंडी

– 2018 फरवरी से हावड़ा-नयी दिल्ली दुरंतो वाया जसीडीह-पटना की होगी घोषणा

– जसीडीह स्टेशन में हाइ-स्पीड वाइ-फाइ सुविधा का शुभारंभ

– धनपतडीह स्टेशन में एमपी फंड से तैयार यात्री सुविधाओं का उदघाटन

मुख्य संवाददाता, देवघर

छह अक्तूबर का दिन देवघर और संताल परगना के लिए अच्छा है. क्योंकि शुक्रवार को देवघर से केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजन गोहैन संताल को कई सौगात देने वाले हैं. एक ओर जहां दुरंतों की घोषणा केंद्रीय रेल राज्यमंत्री करेंगे, वहीं दुरंतो जैसी जसीडीह-आनंद विहार हाइ स्पीड ट्रेन (सुपरफास्ट) को जसीडीह से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. उनके साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और देवघर विधायक नारायण दास मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. रेलवे ने केंद्रीय रेल राज्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है. इस अवसर पर आसनसोल रेल मंडल और इस्टर्न रेलवे के कई अधिकारी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

क्या-क्या मिलेगी सौगात

जसीडीह जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री श्री गोहैन संताल परगना के लिए अगले साल 2018 फरवरी से दुरंतो ट्रेन का परिचालन वाया जसीडीह व पटना की घोषणा करेंगे. वहीं छह अक्तूबर से जसीडीह जंक्शन से शाम 6.45 बजे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री व सांसद निशिकांत जसीडीह-आनंद विहार ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इस दौरान एमपी लेड फंड से तैयार जसीडीह जंक्शन पर हाइ स्पीड वाइ-फाइ सुविधा को रेल यात्रियों को समर्पित करेंगे. इसके अलावा देवघर-दुमका के बीच धनपतडीह नया स्टेशन में एमपी फंड से यात्री सुविधाओं का भी उदघाटन करेंगे.

नये स्टेशन से मिलेगा दर्जनों गांव के लोगों को फायदा

देवघर-दुमका रेल लाइन स्थित घोरमारा-बासुकिनाथ बीच किलोमीटर संख्या 32/2/6 के पास काफी दिनों से स्टेशन की डिमांड थी कि धनपतडीह में स्टेशन बने. सांसद ने इसकी पहल की. उन्होंने एमपी फंड से राशि मुहैया कराया और रेलवे ने धनपतडीह में नया स्टेशन तैयार किया. इस स्टेशन से घोरमारा-बासुकिनाथ के बीच दर्जनों गांवों के लोगों को फायदा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें