शहीद ब्रजकिशोर पंचतत्व में विलीन, उमड़ा जनसैलाब

कहलगांव : शहीद ब्रजकिशोर यादव का गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. कहलगांव श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि हुई. उनके पुत्र अभिषेक किशोर उर्फ बंटी ने उन्हें मुखाग्नि दी. गुरुवार की दोपहर करीब पौने दो बजे तिरंगा में लिपटा ब्रजकिशोर यादव का पार्थिव शरीर जैसे ही श्मशान घाट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2017 5:02 AM

कहलगांव : शहीद ब्रजकिशोर यादव का गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. कहलगांव श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि हुई. उनके पुत्र अभिषेक किशोर उर्फ बंटी ने उन्हें मुखाग्नि दी. गुरुवार की दोपहर करीब पौने दो बजे तिरंगा में लिपटा ब्रजकिशोर यादव का पार्थिव शरीर जैसे ही श्मशान घाट पर पहुंचा, माहौल गमगीन हो गया. ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘हिंद की सेना जिंदाबाद’ ‘डीके यादव अमर रहे’ के नारे गूंज रहे थे. शवयात्रा में बड़ी संख्या में राजनीितक दलों नेता व कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी चल रहे थे.

बिहार पुलिस व बीएसएफ ने दिया गार्ड आॅफ ऑनर : श्मशान घाट पर भागलपुर जिला पुलिस व बीएसएफ के एनडीआरएफ की टीम ने शहीद को ‘गॉड ऑफ ऑनर’ दिया.
शहीद ब्रजकिशोर…
जिला पुलिस की ओर से 21वें प्लाटून ने कमांडर एसआइ के नेतृत्व में शहीद को शोक सलामी शस्त्र दिया. शस्त्रों को उल्टा कर दो मिनट का मौन रखा गया. बीएसएफ के एनडीआरएफ की ओर से कमांडर आलोक कुमार के निर्देशन में हेड कांस्टेबल चौबे जी के कमांड में आठवें प्लाटून की ओर से 24 फायर की सलामी दी गयी.
गांव पहुंचे सभी राजनीतिक दलों के लोग : उनके गांव कमलचक में सभी राजनीतिक दलों के लोग पहुंचे थे. पूर्व सांसद शाहनवाज, डॉ एनके यादव, पूर्व विधायक अमन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी.
11:50 बजे निकली शवयात्रा
दिन के करीब 11:50 बजे परिजनों व ग्रामीणों ने कंधे पर अरथी उठा दो किमी पैदल चलकर प्यालापुर में शवयात्रा के लिए प्रशासन की ओर से रखे गये वैन पर रखा. इसके बाद एनएच 80 होकर शवयात्रा कहलगांव श्मशान घाट पहुंची.

Next Article

Exit mobile version