शराब दुकान में जड़ा ताला

विरोध. शराबबंदी को लेकर परसबनी व गंडा की महिलाओं का प्रदर्शन... सारठ : सारठ-चितरा मुख्य पथ पर गंडा मोड़ के पास शराब दुकान को बंद कराने को लेकर परसबनी एवं गंडा गांव की दर्जनों महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. महिलाओं ने दुकान में लगे बैनर को भी फाड़ दिया. उग्र प्रदर्शन को देखते हुए शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 5:16 AM

विरोध. शराबबंदी को लेकर परसबनी व गंडा की महिलाओं का प्रदर्शन

सारठ : सारठ-चितरा मुख्य पथ पर गंडा मोड़ के पास शराब दुकान को बंद कराने को लेकर परसबनी एवं गंडा गांव की दर्जनों महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. महिलाओं ने दुकान में लगे बैनर को भी फाड़ दिया. उग्र प्रदर्शन को देखते हुए शराब दुकान दार भाग गये. दुकान में ताला जड़ दिया. इस बाबत निमिया देवी, मालती देवी,कलावती देवी,ममता देवी, हेमावती देवी, विमला देवी, हेमिया देवी,अन्ना देव्या,रूसो देव्या,सुगिया देव्या समेत कई महिलाओं ने कहा कि आये दिन शराब के नशे मे लोग गाली-गलौज करते हैं.
खाली बोतल घरों में फेंक देते हैं. बच्चे भी शराब के आदी होते जा रहे हैं. दुकानदार कई महिलाओं को धमकी देते हैं. महिलाओं ने एकत्रित होकर दुकान मे ताला बंद कर दिया है. प्रशासन से मांग की है कि अविलंब दुकान को हटाया जाये. इधर सूचना मिलने पर मुखिया पति संजय मंडल ने पहुंच कर महिलाओं को समझाया. कहा कि सरकार का निर्देश हैं आधार कार्ड लेकर ही शराब दी जानी है. परंतु, नियम का पालन नहीं हो रहा है. कहा कि ग्रामीणों एवं महिलाओं की मांग है कि शराब दुकान यहां से हटायी जाये. इस पर डीसी, देवघर को पत्र भेजा जायेगा.