गुजरात से पहुंची 30 सदस्यीय टीम

बासुकिनाथः भाजपा के गोड्डा लोकसभा प्रत्याशी निशिकांत दूबे, दुमका के सुनील सोरेन व राजमहल के हेमलाल मुमरू के पक्ष में प्रचार करने के लिए नरेंद्र मोदी बासुकिनाथ में 15 अप्रैल को विशाल जनसभा करेंगे. भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार मोदी के इस निर्धारित जनसभा को देखते हुए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2014 3:34 AM

बासुकिनाथः भाजपा के गोड्डा लोकसभा प्रत्याशी निशिकांत दूबे, दुमका के सुनील सोरेन व राजमहल के हेमलाल मुमरू के पक्ष में प्रचार करने के लिए नरेंद्र मोदी बासुकिनाथ में 15 अप्रैल को विशाल जनसभा करेंगे. भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार मोदी के इस निर्धारित जनसभा को देखते हुए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए रविवार को आरक्षी अधीक्षक निर्मल कुमार ने सभा स्थल का निरीक्षण किया.

एसपी ने सभा स्थल में बनाये जा रहे मंच व उसके आस-पास के सुरक्षा का जायजा लिया. सभा स्थल के आसपास रहनेवाले घरों के छत पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. बासुकिनाथ बस स्टैंड को वीआइपी पार्किग बनाया जायेगा. सुरक्षा कारणों से सभा स्थल के बगल में हेलीपैड बनाया जायेगा. हेलीपैड व सभा स्थल के आसपास सुरक्षा मापदंड का बारीकी से निरीक्षण किया गया. जेसीबी लगाकर सभा स्थल को तैयार कराया जा रहा है. मौके पर डीएसपी, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

नमो की सुरक्षा में पहुंची गुजरात से 30 सदस्यीय टीम

नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न रहे इसके लिए गुजरात से तीस सदस्यीय टीम बासुकिनाथ पहुंची. सीएम सुरक्षा के डीएसपी पारेख जी के नेतृत्व में सुरक्षा बल मैदान का निरीक्षण किया. एसपी निर्मल कुमार व डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने डीएसपी पारेख से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. नमो के मंच से साठ फीट की दूरी पर आमलोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. एसपी ने भाजपा के वरीय नेता से मंच पर व इसके आसपास रहनेवाले भाजपा नेता का फोटो सहित नाम देने की बात कही.

एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटेगी

भाजपा के वरीय नेता सह सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक ने बताया कि नरेंद्र मोदी का बासुकिनाथ में आगमन को लेकर आम लोगों में काफी उत्साह है. नमो को सुनने के लिए एक लाख से ज्यादा लोगों की पहुंचने की उम्मीद है. सभा स्थल पर गरमी को देखते हुए पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था रहेगी. भाजपा नेता सह पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, लोकसभा चुनाव प्रभारी मध्य प्रदेश के बी डी शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version