तीन दिन और रुलायेगी बिजली

देवघरः रविवार की सुबह 11.30 बजे से तेनुघाट के दो यूनिट में से एक यूनिट का टय़ूब लिकेज हो गया. टय़ूब लिकेज की वजह से तेनुघाट से बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी है. सिर्फ एनटीपीसी ललमटिया एवं डीवीसी से रेलवे को छोड़ 35 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है. इस वजह से देवघर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2014 3:36 AM

देवघरः रविवार की सुबह 11.30 बजे से तेनुघाट के दो यूनिट में से एक यूनिट का टय़ूब लिकेज हो गया. टय़ूब लिकेज की वजह से तेनुघाट से बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी है. सिर्फ एनटीपीसी ललमटिया एवं डीवीसी से रेलवे को छोड़ 35 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है. इस वजह से देवघर व आसपास के क्षेत्रों में बिजली संकट गहरा गया है.

बिजली की आपूर्ति बाधित होने की वजह से उद्योग, बाजार, होटल व्यवसाय, चिकित्सा, मोबाइल सेवाओं के साथ-साथ सरकारी एवं गैर सरकार दफ्तरों के कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ा है. इससे पहले डीवीसी से आपूर्ति में कटौती किये जाने से देवघर में बिजली संकट गहरा गया था. बिजली संकट का खामियाजा देवघर की जनता को पिछले करीब दस दिनों से भुगतना पड़ रहा है.

बावजूद विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. डाबरग्राम ग्रिड से मिली जानकारी के अनुसार देवघर में बिजली की औसतन मांग 75 से 80 मेगावाट है. लेकिन, वर्तमान में आधे से भी कम मात्र में बिजली की आपूर्ति हो रही है. इधर विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीवीसी को महीनों से बकाये का भुगतान नहीं होने की वजह से निर्बाध बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है. लेकिन, विभागीय पदाधिकारी इस पर खुल कर बोलने को तैयार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version