शिवगंगा में डूबने से जमुई के छात्र राजेश की मौत
देवघरः बाबाधाम पूजा-अर्चना करने आये जमुई जिलांतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के बलथर गांव निवासी 10वीं के छात्र राजेश कुमार (16) की शिवगंगा में डूब कर मौत हो गयी. बताया जाता है कि राजेश अपने मामा वीरेंद्र सहित छह करीबी के साथ पूजा-अर्चना करने बाबाधाम आया था. इस क्रम में राजेश, वीरेंद्र समेत पिंकू, नंदकिशोर, पंकज […]
देवघरः बाबाधाम पूजा-अर्चना करने आये जमुई जिलांतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के बलथर गांव निवासी 10वीं के छात्र राजेश कुमार (16) की शिवगंगा में डूब कर मौत हो गयी. बताया जाता है कि राजेश अपने मामा वीरेंद्र सहित छह करीबी के साथ पूजा-अर्चना करने बाबाधाम आया था. इस क्रम में राजेश, वीरेंद्र समेत पिंकू, नंदकिशोर, पंकज व दिलीप ट्रेन से जसीडीह में उतरा और सीधे मंदिर आया.
बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के पूर्व करीब 10:30 बजे शिवगंगा में गणोश कला मंदिर के समीप घाट में स्नान कर रहा था. उसी दौरान फिसल गया और डूब गया. संबंधियों व दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया किंतु वे लोग बचा नहीं सके. बाद में स्थानीय लोग व मंदिर थाना की पुलिस भी पहुंचे. राजेश का कोई पता नहीं चला तब गोताखोर को बुलाया गया. गोताखोर भी राजेश को नहीं खोज सका.
फिर जाल व झगड़ मंगा कर फेंका गया. अंत में झगड़ में फंसा तो दोपहर करीब एक बजे उसे निकाल कर सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन डय़ूटी डॉक्टर ने राजेश को मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. उधर मामले की सूचना पाकर मृतक के परिजन व कई संबंधी भी देवघर पहुंचे. अंत्यपरीक्षण के बाद मृतक का शव उसके संबंधियों व परिजनों के हवाले कर दिया.