देवघर : विकास का आप प्रस्ताव लाइये, पास हम करेंगे

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री ने जसीडीह-आनंद विहार सुपर फास्ट ट्रेन को दिखायी हरी झंडी, कहा केंद्रीय मंत्री ने कहा दुरंतो के परिचालन शुरू होने तक चलेगी यह ट्रेन, संताल में रेलवे के विकास के लिए मैं हाजिर हूं सांसद निशिकांत के कारण कामाख्याधाम से बाबाधाम आया और मत्था टेकने का मौका मिला जल्द चालू होगा अर्जुन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 10:50 AM
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री ने जसीडीह-आनंद विहार सुपर फास्ट ट्रेन को दिखायी हरी झंडी, कहा
केंद्रीय मंत्री ने कहा
दुरंतो के परिचालन शुरू होने तक चलेगी यह ट्रेन, संताल में रेलवे के विकास के लिए मैं हाजिर हूं
सांसद निशिकांत के कारण कामाख्याधाम से बाबाधाम आया और मत्था टेकने का मौका मिला
जल्द चालू होगा अर्जुन नगर रेलवे हॉल्ट का काम, जसीडीह वाया कोयरीडीह-चकाई-कोडरमा रेल मार्ग निर्माण का दिया भरोसा
देवघर : संताल परगना के लिए शुक्रवार का दिन सौगात भरा रहा है. केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने हरी झंडी दिखा कर देवघर और संताल के लोगों के लिए दुरंतो की स्पीड से चलनेवाली ट्रेन जसीडीह-आनंद विहार सुपरफास्ट को रवाना किया.
वहीं केंद्रीय मंत्री ने छह फरवरी 2018 से हावड़ा-नयी दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस को वाया जसीडीह-पटना होकर परिचालन की घोषणा की. इसके अलावा जसीडीह स्टेशन पर नि:शुल्क वाइ-फाइ सुविधा और घोरमारा-बासुकिनाथ के बीच धनपतडीह स्टेशन का उदघाटन किया. समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय रेल राज्यमंत्री ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे के कारण ही उन्हें कामाख्याधाम से बाबाधाम आने और मंदिर में मत्था टेकने का मौका मिला. श्रावणी मेले और श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद आश्रम के कारण लाखों भक्त हर साल यहां आते हैं. यात्रियों के हिसाब से जसीडीह स्टेशन को ए-क्लास स्टेशन होना चाहिए.
उन्होंने सांसद व अपने रेल महकमे के अधिकारियों से कहा कि आप जसीडीह सहित संताल के लिए रेलवे संबंधी प्रस्ताव लाइये, हम पास करेंगे और काम करवायें. इस इलाके से जो भी रेलवे के विकास और यात्री की सुविधाओं का प्रस्ताव आयेगा, वह काम यहां होगा. संताल में रेलवे के विकास के लिए ”मैं हमेशा हाजिर हूं.”
इससे पहले समारोह में पूर्व रेलवे के एजीएम आनंद प्रकाश ने स्वागत भाषण दिया और डीआरएम आसनसोल पीके मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर असम के विधायक शीलाजीत भी मौजूद थे.
दुरंतो तो चले ही, यह ट्रेन भी चलती रहे : समारोह में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, संताल फोकस एरिया में रहा है. आज इस इलाके के लोगों को बड़ी सौगात मिली है. सांसद ने कहा कि यहां वाशिंग पिट, दूसरा द्वार, आरओबी निर्माण, हाइटेक दो फुट ओवर ब्रिज स्वचालित सीढ़ी और रैंप के साथ आदि बनाने की योजना है. कुछ योजना पर काम शुरू हो गया है. सरकार इस क्षेत्र में रेलवे के विकास को प्रतिबद्ध है.
देवघर में वाशिंग पिट
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने इस अवसर पर घोषणा की कि जब तक जसीडीह होकर दुरंतो का परिचालन शुरू नहीं हो जाता है, तब तक जसीडीह-आनंद विहार ट्रेन चलेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही देवघर में वाशिंग पिट का निर्माण करवाया जायेगा, ताकि ट्रेनों का मेंटेनेंस यहीं हो सके. इसका प्रस्ताव डीआरएम ने भेजा है. दिल्ली जाते ही पास करेंगे.

Next Article

Exit mobile version