साइबरअपराध के आरोपित को जेल

सारठ बाजार. बीते शुक्रवार को सेंट्रल बैंक शाखा सारठ से शक के आधार पर सारवां थाना क्षेत्र के भलुआही गांव निवासी जयराम मंडल पिता विजय मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी. पुलिस के अनुसार जयराम ने साइबर अपराध में संलिप्त होने की बात स्वीकारी है. इसके बाद पुलिस ने कांड संख्या 175/17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 10:16 AM
सारठ बाजार. बीते शुक्रवार को सेंट्रल बैंक शाखा सारठ से शक के आधार पर सारवां थाना क्षेत्र के भलुआही गांव निवासी जयराम मंडल पिता विजय मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी. पुलिस के अनुसार जयराम ने साइबर अपराध में संलिप्त होने की बात स्वीकारी है. इसके बाद पुलिस ने कांड संख्या 175/17 के तहत जयराम मंडल व किसन मंडल, पिता विजय मंडल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. जयराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

घटना के संदर्भ में थाना प्रभारी नुनुदेव राय बताया कि यूपी के कन्नौज क्राइम ब्रांच उनके पास कॉल आया था. कन्नौज में एक आर्मी अफसर के खाते से बैंक अधिकारी बन कर 40 हजार की ठगी की गयी थी.

रकम पहले गुजरात के एक खाते में ट्रांसफर की गयी. फिर उसी खाते से सेंट्रल बैंक सारठ के खाताधारक किशन मंडल के खाते में ट्रांसफर की गयी. पुलिस ने बैंक से संपर्क कर इस खाते को होल्ड करवा दिया गया था. जयराम खाता चालू करवाने के लिए सारठ स्थित सेंट्रल बैंक पहुंचा था. जहां शाखा प्रबंधक संतोष कुमार को उस पर शक हुआ. जिसके बाद प्रबंधक ने इसकी सूचना थाना प्रभारी नुनुदेव राय को दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बैंक पहुंचे तो जयराम मंडल ने भागने का प्रयास किया. पुलिस की तत्परता से वह भागने में नाकाम रहा. पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version