देवघर कॉलेज में तालाबंदी, कामकाज ठप

देवघर : देवघर कॉलेज में सार्वजनिक सूचना के बगैर चुनिंदा छात्रों को एजुकेशनल टूर पर ले जाने के मामले पर विभिन्न छात्र संघ के द्वारा जम कर विरोध किया गया. आक्रोशित संघ के सदस्यों एवं छात्रों द्वारा कॉलेज के कार्यालय कक्ष में ताला जड़ कर कामकाज ठप करा दिया गया. विरोध करनेवालों में देवघर कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 10:17 AM
देवघर : देवघर कॉलेज में सार्वजनिक सूचना के बगैर चुनिंदा छात्रों को एजुकेशनल टूर पर ले जाने के मामले पर विभिन्न छात्र संघ के द्वारा जम कर विरोध किया गया. आक्रोशित संघ के सदस्यों एवं छात्रों द्वारा कॉलेज के कार्यालय कक्ष में ताला जड़ कर कामकाज ठप करा दिया गया. विरोध करनेवालों में देवघर कॉलेज छात्र संघ के अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छात्र चेतना संगठन के सदस्य आदि शामिल थे.

छात्रों की अगुवाई कर रहे छात्र संघ के अध्यक्ष बिसमभर कुमार ने कहा कि एजुकेशनल टूर के नाम पर कॉलेज प्रशासन द्वारा मनमाना रवैये अख्तियार किया गया. बगैर किसी सूचना के चुनिंदा छात्रों को टूर पर ले जाने के लिए तैयार किया गया.

आम छात्रों को इसकी भनक तक नहीं लगी. साथ ही चुनिंदे छात्रों से 1500 रुपये भी अलग से जमा लिये गये. कॉलेज प्रशासन छात्रों के हित के लिए आने वाले पैसों का बंदरबांट करते रहेंगे तो छात्र संघ चुप नहीं बैठेगा. उग्र आंदोलन कर छात्रों के हित में काम किया जायेगा. इसके लिए कॉलेज प्रशासन जवाबदेह होंगे. विरोध करने वालों में छात्र संघ के अध्यक्ष के अलावा दिवाकर झा, भालो राय, कृष्णदेव चौधरी, अविनाश कुमार, अंजय राउत, कुंदन शर्मा, रितेश भारती, राजेश कुरेबा, बंटी पांडेय, दीनदयाल महतो आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version