परीक्षा: जेएसएससी की इंटरस्तरीय परीक्षा आज, तैयारी पूरी, शामिल होंगे चार हजार परीक्षार्थी

देवघर: झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 का आयोजन रविवार को देवघर के निर्धारित 10 केंद्रों पर किया जायेगा. तीन पाली में आयोजित परीक्षा में चार हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा के आयोजन को लेकर एसडीओ रामनिवास यादव सूचना भवन के सभागार में सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 10:18 AM
देवघर: झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 का आयोजन रविवार को देवघर के निर्धारित 10 केंद्रों पर किया जायेगा. तीन पाली में आयोजित परीक्षा में चार हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा के आयोजन को लेकर एसडीओ रामनिवास यादव सूचना भवन के सभागार में सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की.

इसमें कई दिशा-निर्देश दिये गये. परीक्षा केंद्र के पांच सौ गज के दायरे में धारा-144 लागू रहेगा. एसडीओ ने केंद्राधीक्षकों से कहा कि वीक्षकों की आवश्यक पहचान के लिए उन्हें बैज जारी करें. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में किसी बाहरी व्यक्ति का परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं हो. निर्धारित परीक्षा केंद्रों में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही गश्ती दल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

सभी केंद्राधीक्षक इस बात का ध्यान रखेंगे कि उनके केंद्रों में परीक्षा संबंधी सभी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन हो. दिव्यांग अभ्यर्थियों को उनके लिए निर्धारित सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि सभी अभ्यर्थी अपने-अपने प्रवेश पत्र सहित ससमय परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों. परीक्षा आरंभ होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाये. वहीं उनके द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों में रैंप व जेनेरेटर की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. परीक्षा अवधि में उनके द्वारा स्वयं एवं अन्य दंडाधिकारियों द्वारा भी सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रहा है. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस कर्ण सत्यार्थी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश सहित सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.

बनाये गये केंद्र
एएस काॅलेज (कला प्रभाग), एएस काॅलेज (विज्ञान प्रभाग), देवघर महाविद्यालय, दीनबंधु उच्च विद्यालय, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय, आरमित्रा प्लस टू विद्यालय, आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय, रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय, रेड रोज प्लस टू विद्यालय एवं एसकेपी विद्या विहार है.
इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण के प्रयोग पर प्रतिबंध
परीक्षा में कदाचार अपनाने या व्यवधान डालने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा के दौरान किसी अभ्यर्थी द्वारा काॅपी किताबें, नोट्स, इलेक्ट्राॅनिक्स गैजेट या किसी प्रकार की निषिद्ध सामग्री का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

Next Article

Exit mobile version